Diwali 2023 Date And Time: दीवाली साल के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. हिंदू धर्म में दीपावली का विशेष महत्व है. इस दिन दीप जलाए जाते हैं और लक्ष्मी-गणेश की पूजा की जाती है. पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर दीवाली मनाई जाती है. इस साल दीवाली की सही तिथि को लेकर एकबार फिर लोगों में कंफ्यूजन की स्थिति बन रही है. किसी का कहना है कि दीवाली 12 नवंबर की है तो कोई 13 नवंबर को दीवाली का सही दिन समझ रहा है. यहां जानिए दीपावली की सही तारीख, कब है छोटी दीवाली या नरक चतुर्दशी और किस दिन की जाएगी गोवर्धन पूजा.
कब है 2023 में दीवाली | When Is Diwali In 2023
दीवाली दशहरा से 20 दिन बाद मनाई जाती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, रावण का वध करने के पश्चात जब श्रीराम अयोध्या लौटे थे तो सभी ने घी के दीये जलाए थे और पूरे राज्य में हर्षोल्लास की लहर दौड़ पड़ी थी. इसी दिन से हर साल दीवाली मनाई जाने लगी. पंचांग के अनुसार, इस साल 10 नवंबर के दिन धनतेरस मनाया जाएगा. इसके बाद 11 नवंबर के दिन नरक चतुर्दशी है. इसी दिन को छोटी दीवाली (Chhoti Diwali) भी कहतें हैं.
दीवाली या बड़ी दीवाली 12 नवंबर के दिन पड़ रही है. कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 12 नवंबर दोपहर 2 बजकर 43 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन अगले दिन 13 नवंबर 2 बजकर 55 मिनट पर हो जाएगा. इस चलते 12 नवंबर के दिन ही दीवाली मनाई जाएगी. मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा (Laxmi-Ganesh Puja) भी इसी दिन करने का शुभ मुहूर्त है.
अगले दिन ना होकर 14 नवंबर के दिन गोवर्धन पूजा की जाएगी. इसके अगले दिन 15 नवंबर को भैया दूज मनाया जाएगा.
इस साल दीपावली की पूजा 12 नवंबर की शाम की जाएगी. दीवाली की शाम 5 बजकर 40 मिनट से 7 बजकर 36 मिनट तक लक्ष्मी-गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त है. इस समय पूजा करने पर भक्तों को धनलाभ हो सकता है और सभी कष्टों की मुक्ति मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)