Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि में जरूर रखें इन बातों का ध्यान, बनी रहेगी माता की कृपा

Chaitra Navratri 2024 Puja: हिंदू धर्म में शक्ति की अराधना का बहुत महत्व है. नवरात्रि के नौ दिन भक्तों को कुछ बातों का पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकि माता की अराधना सफल हो. आइए जानते हैं नवरात्रि के नौ दिन किन बातों को ध्यान में रखना मान्यतानुसार जरूरी होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chaitra Navratri Date: अप्रैल से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि.

Chaitra Navratri 2024: हिंदू धर्म में शक्ति की अराधना का बहुत महत्व है. इसके लिए वर्ष में चार बार नवरात्रि मनाई जाती है. नवरात्रि में नौ दिनों तक माता दुर्गा (Goddess Durga) के विभिन्न रूपों की विधि-विधान से अराधना की जाती है. चैत्र नवरात्रि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की तिथि से शुरू होती है. इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू होगी. भक्त नौ दिन व्रत रखकर माता की पूजा अर्चना करेंगे. नवरात्रि के नौ दिन भक्तों को कुछ बातों का पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकि माता की अराधना सफल हो. आइए जानते हैं नवरात्रि के नौ दिन किन बातों को ध्यान में रखना मान्यतानुसार जरूरी होता है.

Surya Grahan 2024: इस साल कब लगेगा पहला सूर्य ग्रहण, जानिए तारीख, समय और भारत में दिखेगा या नहीं

चैत्र नवरात्रि में ध्यान रखने वाली बातें 

साफ-सफाई

नवरात्रि में साफ-सफाई का बहुत महत्व है. नवरात्रि शुरू होने से पहले पूरे घर और विशेषकर पूजा घर की अच्छे से सफाई कर लेनी चाहिए. देवी की पूजा में पवित्रता जरूरी है. साफ-सफाई से घर पवित्र होता है.

न काटें नाखुन, बाल और दाढ़ी

नवरात्रि के नौ दिन बाल, नाखुन और दाढ़ी काटने की मनाही होती है. देवी दुर्गा की अराधना के इन नौ दिनों में भूलकर भी नाखुन और बाल नहीं काटने चाहिए. पुरुषों को दाढ़ी बनाने से बचना चाहिए.

Advertisement
खाली न छोड़ें घर

नवरात्रि में घर में कलश स्थापना (Kalashsthapana) और अखंड ज्योत जलाई हो तो घर में हमेशा किसी न किसी सदस्य का मौजूद रहना जरूरी है. कभी भी घर को खाली नही छोड़ना चाहिए.

Advertisement
दिन में सोना वर्जित

नवरात्रि के नौ दिन, दिन के समय सोने से बचना चाहिए. इस समय देवी के भजन कीर्तन में मन लगाना चाहिए. देवी मां के दर्शन के लिए मंदिर जाना भी शुभ फल देने वाला होता है.

Advertisement
सात्विक भोजन

देवी की पूजा के नौ दिनों में सात्विक भोजन करना चाहिए. इस समय प्याज-लहसुन का उपयोग नहीं करना चाहिए और मांस और मदिरा से दूर रहना चाहिए.

Advertisement
माता के प्रिय रंग

नवरात्रि के नौ दिन माता के प्रिय रंगों (Favorite Color) लाल, पीले, गुलाबी और हरे रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए.

मन को रखें पवित्र

नवरात्रि के नौ दिन देवी की पूजा अर्चना के साथ-साथ मन को भी पवित्र रखना चाहिए. किसी के प्रति मन में बुरे विचार नहीं लाने चाहिए. क्रोध करने और अपशब्द कहने से बचना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Assam By Poll Results 2024: ढोल-नगाड़े और गुलाल, Guwahati में BJP के जीत के दिखे रंग, क्या बोले Bhavesh Kalita
Topics mentioned in this article