Chaitra Navratri: नवरात्रि पर इस तरह करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, मिलेगा विशेष लाभ 

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के नौ दिनों में पूरे विधि-विधान से मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. मान्यतानुसार मिलती है माता रानी की विशेष कृपा. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Ma Brahmacharini Puja: इस तरह करें मां ब्रह्माचारिणी का पूजन. 

Chaitra Navratri 2023: चैत्र मास में पड़ने वाली नवरात्रि चैत्र नवरात्रि कहलाती है. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-आराधना की जाती है. मान्यतानुसार नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी (Ma Brahmcharini) को समर्पित है. इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. मां ब्रह्माचारिणी की प्रतिमा कुछ इस तरह की है कि उनके हाथों में जप की माला और दूसरे हाथ में कमण्डल होता है. कहते हैं मां ब्रह्माचारिणी का यह रूप मां पार्वती का अविवाहित रूप है और ब्रह्माचिरिणी का अर्थ है तप का आचरण करने वाली. जो भक्त मां ब्रह्माचिरिणी की पूरे श्रद्धाभाव से पूजा करते हैं उन्हें मां का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

Chaitra Navratri 2023: इस तरह करें चैत्र नवरात्रि पर माता रानी का पूजन, मिलेगी खास कृपा 

मां ब्रह्मचारिणी की पूजा | Ma Brahmacharini Puja 


इस वर्ष चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 22 मार्च से हो रही है और रामनवमी (Ram Navami) 30 मार्च के दिन पड़ने वाली है. 22 मार्च के दिन ही घटस्थापना की जाएगी और इसी दिन से मां दुर्गा के नौ रूपों की प्रतिदिन पूजा-आराधना होगी. 


मां ब्रह्माचारिणी की पूजा करने के लिए सुबह-सवेरे निवृत्त होकर स्नान किया जाता है. इस दिन भक्त स्नान पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण करते हैं. कहते हैं इस दिन सफेद या पीले कपडे़ पहनना बेहद शुभ होता है. मां ब्रह्मचारिणी का प्रिय रंग सफेद माना जाता है इसीलिए उन्हें सफेद रंग की वस्तुएं अर्पित की जाती हैं व भोग लगाया जाता है. इसके अतिरिक्त मां ब्रह्मचारिणी की आरती होती और मां के समक्ष घी का दीपक जलाया जाता है. 

Advertisement

मां ब्रह्माचिरिणी की आरती 

जय अम्बे ब्रह्मचारिणी माता. जय चतुरानन प्रिय सुख दाता॥
ब्रह्मा जी के मन भाती हो. ज्ञान सभी को सिखलाती हो॥ 
ब्रह्म मन्त्र है जाप तुम्हारा. जिसको जपे सरल संसारा॥
जय गायत्री वेद की माता. जो जन जिस दिन तुम्हें ध्याता॥ 
कमी कोई रहने ना पाए. उसकी विरति रहे ठिकाने॥
जो तेरी महिमा को जाने. रद्रक्षा की माला ले कर॥ 
जपे जो मन्त्र श्रद्धा दे कर. आलस छोड़ करे गुणगाना॥
माँ तुम उसको सुख पहुँचाना. ब्रह्मचारिणी तेरो नाम॥ 
पूर्ण करो सब मेरे काम. भक्त तेरे चरणों का पुजारी॥
रखना लाज मेरी महतारी. 

Advertisement

इन राशियों को मिलेगी कृपा 
  • माना जा रहा है कि चैत्र नवरात्रि का समय कर्क राशि के जीवन में शुभ योग लाने वाला है. यह समय धन के योग बनाएगा और अच्छा साबित होगा. 
  • मेष राशि के लिए भी धन के योग बन रहे हैं. कई बिगड़े काम बन सकते हैं. 
  • राशियों में सिंह राशि (Leo) भी मां ब्रह्मचारिणी की कृपा पा सकेगी. इन लोगों के लिए शादी के प्रस्ताव आ सकते हैं. 

इन पीले फूलों को घर के लिए माना जाता है बेहद शुभ, कहते हैं कुछ उपायों से दूर होती है हर दिक्कत 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Dewas के जिस घर में लगी आग उससे सटा था बिजली का खंभा, लोगों ने बताई आंखोंदेखी
Topics mentioned in this article