Chaitra Navratrii List : सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य की देवी हैं मां दुर्गा. नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों को पूजा जाता है. वैसे तो नवरात्रि का त्योहार साल भर में 4 बार मनाया जाता है लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्रि इनमें सबसे प्रमुख हैं. पूरे भक्ति भाव और विधि विधान से भक्त मां दुर्गा की पूजा करते हैं और मां भी भक्तों के तप से प्रसन्न होकर उनकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. कई लोग नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना करते हैं. तो अगर इस नवरात्रि आप पहली बार घटस्थापना करने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत है. घटस्थापना करने से पहले सभी जरूरी चीजों को इकट्ठा कर लें ताकि घटस्थापना करते वक्त किसी भी चीज की कमी ना रहे. तो चलिए आपको बताते हैं कि किन सामग्री की घटस्थापना में जरूरत होती है. तो नवरात्रि में मां की भक्ति में लीन होने से पहले इन सामग्रियों को जरूर जुटा लें.
घट स्थापना करने के लिए इन सामग्रियों की है जरूरत | navratri ghatasthapana samgri
- जौ
- साफ मिट्टी
- रक्षा सूत्र
- लौंग
- इलायची
- कपूर
- रोली
- आम के पत्ते
- पान के पत्ते
- देसी घी
- साबुत सुपारी
- एक नारियल
- फूल
- पांच फल
- अक्षत
- मिठाई
- चावल या फिर गेहूं
- पूजा की थाली
- गंगाजल
- नवग्रह पूजन के लिए यंत्र
- कलश ढकने के लिए पराई
- साफ मिट्टी
- मेवे
मां दुर्गा के श्रृंगार के सामग्री की लिस्ट | maa ke shringar ka saman
घटस्थापना करने से पहले मां का दरबार सजाया जाता है. इसके लिए आपको मां दुर्गा की मूर्ती के साथ ही लाल चुनरी और उनके श्रृंगार की जरूरत होगी. मां का श्रृंगार करके आप नवत्रात्र के पहले दिन घटस्थापना कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास मां दुर्गा की तस्वीर या मूर्ति होनी चाहिए. इसके अलावा लाल चूड़ियां, सिंदूर, कुमकुम, मेहंदी, आलता, बिंदी, कंघी, शीशा जैसे सभी श्रृंगार के सामान होना जरूरी है. इसके साथ ही मां की तस्वीर या मूर्ति को चौकी पर बिठाने के लिए नया लाल कपड़ा भी अपने साथ रखें.
प्रसाद के लिए इन सामग्रियों की होगी जरूरत
इलायची, फल, मेवा,मखाना, लौंग, मिश्री, फूलदाना और मिठाई की प्रसाद के लिए जरूरत होगी.
अखंड ज्योति जलाने के लिए ये रही सामग्री
नवरात्र में अगर आप 9 दिन का व्रत रख रहे हैं या फिर 9 दिन अखंड ज्योति जला रहे हैं तो एक बड़ा सा पीतल का दीपक, बाती, थोड़े से चावल और शुद्ध घी की जरूरत होगी. इसके साथ ही अखंड ज्योति बराबर जलती रहे इसके लिए दीपक को बंद होने से बचाने के लिए कांच का शीशा भी आप ढक सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)