कार्तिक महीना आरंभ, जानिये सोमवार का मुहूर्त और शुभ योग

हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं. आइये जानते हैं आश्विन शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि यानि आज (18 अक्टूबर) का मुहूर्त और शुभ योग.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आज के दिन भगवान शिव को करें मीठा दूध अर्पित, जानें शुभ मुहूर्त
नई दिल्ली:

आज आश्विन माह शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी है. वहीं, आज पूर्वभाद्रपद नक्षत्र रहेगा. आज सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ के साथ-साथ मां पार्वती की भी उपासना की जाती है. आज के दिन अन्न दान का विशेष महत्व है. सोमवार के पावन दिन के अवसर पर रुद्राभिषेक, शिवपुराण व दुर्गासप्तशती का पाठ करना शुभ माना जाता है. आज के दिन गो सेवा करने अनन्त पुण्य माना जाता है. हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं, चाहें कोई नया व्यवसाय शुरू करना हो या शादी-विवाह जैसे मंगल कार्य हो या फिर कोई विशेष त्योहार, व्रत, उत्सव व समारोह. आइये जानते हैं आश्विन शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि यानि आज (18 अक्टूबर) का मुहूर्त और शुभ योग.

आज के व्रत त्योहार - कार्तिक संक्रांति, आकाश दीपदान प्रारंभ.

दिवस - सोमवार.

माह - आश्विन, शुक्ल पक्ष.

तिथि - त्रयोदशी.

सूर्योदय - 6:27 AM.

सूर्यास्त - 5:45 PM.

नक्षत्र - पूर्वभाद्रपद.

करण - तैतिल.

योग - ध्रुव.

शुभ मुहूर्त - अभिजीत 11:59 AM से 12:54 PM तक.

विजय मुहूर्त - 02:42 PM से 03:38 PM तक.

गोधुली मुहूर्त -  07:01 PM से 07:28 PM तक.

राहुकाल - प्रातःकाल 07:30 बजे से 9.00 बजे तक रहेगा. इस अंतराल में कोई भी नया या शुभ काम करने से बचें.

जानिये सोमवार का मुहूर्त और शुभ योग

चौघड़िया का समय

प्रात: - 6:00 से 7:30 अमृत.

प्रात: - 7:30 से 9:00 तक काल.

प्रातः - 9.00 से 10.30 तक शुभ.

प्रातः - 10:30 से 12:00 रोग.

दोपहर -1.30 से 3.00 तक उद्वेग.

शाम - 3.00 से 04.30 तक चर.

शाम - 4.30 से 6.00 तक लाभ.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Pakistan के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा अर्धशतक
Topics mentioned in this article