अधिक मास की अमावस्या पर करना चाहिए ये शुभ काम, पितरों का मिलता है आशीर्वाद

Poja tips : इस दौरान किए जाने वाले काम बहुत ही पूण्य के माने जाते हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं अमावस्या में क्या शुभ काम करना चाहिए जिससे पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सावन की अधिकमास की अमावस्या पर शिवलिंग पर बिल्व पत्र, धतूरा, आंकड़े के फूल, गुलाब और अर्पित करें.

Adhikmas amavsya 2023 : हिन्दू धर्म में अधिकमास का विशेष धार्मिक (religious importance) महत्व है. इस महीने में लोग पूजा-पाठ, हवन आदि जैसे कार्य करते हैं. ऐसे में इस बार की अधिकमास अमावस्या तिथि (Amavasya tithi 2023) का अपना अलग महत्व है. इस दौरान किए जाने वाले काम बहुत ही पूण्य के माने जाते हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं अमावस्या में क्या शुभ (shubh karya on amavasya tithi) काम करना चाहिए जिससे पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

अधिकमास की अमावस्या को क्या करें 

- सावन की अधिकमास (sawan adhikams 2023) की अमावस्या बुधवार को हैं तो ऐसे में आप विघ्नहर्ता Ganesha poja) की पूजा के साथ कर सकते हैं. इस दिन आप सुबह स्नान करके श्री गणेश की प्रतिमा को पंचामृत (panchamrit) से स्नान कराएं. फिर आप साफ जल से स्नान कराएं.

हरियाली तीज के दिन करेंगी इन चीजों का दान तो सुखी रहेगा जीवन

- इसके बाद आप गणेश जी को जनेऊ, दुर्वा, चंदन आदि चढ़ाएं. आप गणेश जी को मोदक चढ़ाएं और आरती (ganesh arti) करिए. इस दौरान आप  'ऊँ गं गणपतयै नम:' का जाप करें. इसके बाद भगवान शिव और देवी पार्वती का अभिषेक करें. 

- सावन की अधिकमास की अमावस्या पर शिवलिंग पर बिल्व पत्र, धतूरा, आंकड़े के फूल, गुलाब और अर्पित करें. इसके बाद चंदन का तिलक लगाएं. अमावस्या पर  पितरों की आराधना करें. अधिक मास में ग्रंथों का पाठ करने का विशेष महत्व है. 

- आज अधिकमास समाप्त हो रहा है.  पूजा-पाठ, दान-पुण्य और ग्रंथों का पाठ करने के बाद जरूरतमंद लोगों को जरूरी चीजों जैसे खाना, धन, जूते-चप्पल, कपड़े का दान जरूर करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: क्या Wazirpur में हो सकेगी AAP की वापसी? | NDTV India