Astrology Tips: सोने से पहले याद से तकिए के पास रख लें ये चीजें, दूर हो जाएगी धन से जुड़ी परेशानी

Aise bane dhanwan : ज्योतिष की तरह ही कई लोग लाल किताब (Laal kitab) पर भी यकीन करते हैं. जिसमें अलग अलग समस्याओं के लिए अलग अलग हल बताए गए हैं. जिन्हें अमल में लाना भी आसान है. इसी लाल किताब में रुपये और पैसे से जुड़े समाधान भी बताए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Aise bane dhanwan : यह उपाय आपको बना देंगे धनवान.

Money Astro Remedies: वैसे तो अपनी मुसीबतों का हल खुद ढूंढना पड़ता है. लेकिन ऐसा हर बार हो नहीं पाता. कई बार किसी ऐसी समस्या में उलझ जाते हैं या किसी ऐसी बाधा का सामना करते हैं जिससे पार पाना आसान नहीं होता. ऐसे समय पर याद आती है ज्योतिष (Astrology) की. ज्योतिष की तरह ही कई लोग लाल किताब (Laal kitab) पर भी यकीन करते हैं. जिसमें अलग अलग समस्याओं के लिए अलग अलग हल बताए गए हैं. जिन्हें अमल में लाना भी आसान है. इसी लाल किताब में रुपये और पैसे से जुड़े समाधान भी बताए गए हैं. जिन पर अमल करने पर हो सकता है कि आप मालामाल हो जाएं.

लाल किताब में बताए गए उपाय | Money Remedies From Laal Kitab

खीर और मिश्री

आप पैसों के मामले में बहुत तंगी भरे दौर से गुजर रहे हैं तो किसी भी कन्या को खीर और मिश्री जरूर खिलाएं. आपको ऐसा 21 शुक्रवार तक करना है. बस ये ध्यान रखना है कि जो भी कन्या आप चुन रहे हैं. उसकी उम्र 9 साल से ज्यादा की नहीं होना चाहिए.

सिर के पास रखें ये चीजें

धन और संपत्ति मिलने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए आपको एक तांबा बर्तन लेना है. तांबे का लोटा ज्यादा बेहतर होगा. इसमें चंदन भी रखें. सुबह उठने के बाद ये चंदन तुलसी के पौधे में अर्पित कर दें.

Advertisement

कुत्ते को दें रोटी

रोज सुबह गाय के साथ साथ कुत्तों को भी रोटी खिलाएं. कुत्तों को रोटी खिलाना बहुत फायदेमंद माना जाता है. ऐसा करने से धन संबंधी काम में आ रही परेशानियां दूर होती हैं.

Advertisement

तिजोरी में रखें रुपये

आपको ऑफिस से जब भी वेतन मिले या कमाई हो उसमें से कुछ रुपये निकालकर घर की तिजोरी में रखें. इस रुपये को कभी खर्च भी न करें. इससे धन का हमेशा प्रवाह बना रहेगा.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

कर्नाटक की सियासत में लिंगायत क्यों अहम? नेहाल किदवई से जानिए

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: 471 दिनों बाद हमास ने 3 महिलाओं को किया रिहा, अब बचे हैं कितने बंधक?