NDTV Khabar
होम | चुनाव |   शिलांग 

शिलांग लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019: मेघालय (Meghalaya) की शिलॉन्ग संसदीय सीट (Shillong Lok Sabha Election Results 2019) के सभी प्रत्याशियों और परिणाम के साथ-साथ इतिहास और पूर्व सांसदों के बारे में जानिए. इसके अलावा मेघालय की अन्य लोकसभा सीटों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए स्क्रॉल करें.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • विन्सेंट एच. पाला

  • कांग्रेस
  • 419,689
  • 53.82
  • जेमिनो मॉतोह

  • यूडीपी
  • 267,256
  • 34.27
  • सनबोर शुल्लई

  • बीजेपी
  • 76,683
  • 9.83
  • टी.एच.एस. बॉनी

  • निर्दलीय
  • 6,580
  • 0.84
  • रोमियो फिरा रानी

  • निर्दलीय
  • 4,961
  • 0.64
  • सैमुअल हाशा

  • निर्दलीय
  • 4,601
  • 0.59
*प्रोविजनल डेटा

शिलांग के बारे में

मेघालय की शिलॉन्ग लोकसभा सीट (Shillong Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में कांग्रेस के विन्सेंट एच पाला ने जीत हासिल की थी. उन्हें 2,09,340 वोट मिले और 1,68,961 वोट पाकर दूसरे पायदान पर निर्दलीय प्रिचार्ड बी.एम. बसेअवमोईत रहे थे. शिलॉन्ग लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.

शिलॉन्ग लोकसभा सीट से 1977 में UA के होपिंग स्टोन लिंगदोह, 1980 में हिल लीडर्स कॉन्फ्रेंस के बजुबां खरलखि, 1984 में निर्दलीय जॉर्ज गिल्बर्ट स्वेल्ल, 1989 और 1991 में कांग्रेस के पीटर जी. मारबानीअंग, 1996 में निर्दलीय जॉर्ज गिल्बर्ट स्वेल्ल, 1998, 1999 और 2004 में कांग्रेस के पटी रिप्पल कैंडा, 2009 में कांग्रेस के विन्सेंट पाला ने जीत हासिल की थी.

विन्सेंट एच.पाला ने बी.ई. की शिक्षा प्राप्त की है और वह राजनैतिक तथा सामाजिक कार्यकर्ता हैं.

शिलॉन्ग लोकसभा सीट के अंतर्गत 36 विधानसभा सीटे आती हैं, जिनमें नारतीयंग, जोवै, रलिअंग, मोकायव, सुतंगा सैपुन्ग, खलिएहरिएट, अमलारेम, मौहाटी, नोंगपोह, जिरंग, उमसिंनिंग, उमरोई, मौर्यनगकनंग, प्यनथोरुम्कहराह, ईस्ट शिलॉन्ग, नार्थ शिलॉन्ग, साउथ शिलॉन्ग, वेस्ट शिलॉन्ग, मिलिएम, नोंग्थिम्मै, नोंगक्रेम, सोहिओंग, मावफ्लांग, मौसिनराम, शेल्ला, पिनूरसला, सोहरा, मवकीनरेव, मैरंग, माथाद्रिशाम, नांगस्टॉइन, रामबरै जयरंगम, मौशीनरूट, रानीकोर और मौकैवत शामिल हैं.

मेघालय: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
शिलांगविन्सेंट एच. पालाकांग्रेसजीते
तुराअगाथा के. संगमाएनपीपीजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com