बीजेपी
बीजेपी
कर्नाटक की उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट (Uttara Kannada Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में BJP के अनंत कुमार हेगड़े ने जीत हासिल की थी. उन्हें 5,46,939 वोट मिले थे और 4,06,239 वोट हासिल कर कांग्रेस के प्रशांत आर. देशपांडे दूसरे पायदान पर रहे थे.
उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट पर 2009 में पहली बार चुनाव हुआ था, जिसमें BJP के अनंत कुमार हेगड़े ने ही जीत हासिल की थी.
उत्तर कन्नड़ लोकसभा के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें सिरसी, भटकल, कुमटा, खानापुर, कित्तूर, हलियाल, करवार और येल्लापुर शामिल हैं.