NDTV Khabar
होम | चुनाव |   कांकेर 

कांकेर लोकसभा चुनाव 2019

लोकसभा चुनाव 2019: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की कांकेर संसदीय सीट (Kanker Lok Sabha Elections Results 2019) के सभी प्रत्याशियों और परिणाम के साथ-साथ इतिहास और पूर्व सांसदों के बारे में जानिए. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की अन्य लोकसभा सीटों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए स्क्रॉल करें.

  • उम्मीदवार

  • पार्टी
  • वोट*
  • वोट%
  • मोहन मांडवी

  • बीजेपी
  • 546,233
  • 48.23
  • बीरेश ठाकुर

  • कांग्रेस
  • 539,319
  • 47.62
  • हरिसिंह सीदर

  • निर्दलीय
  • 11,449
  • 1.01
  • सूबे सिंह धुरवा

  • बीएसपी
  • 10,124
  • 0.89
  • दुर्गाप्रसाद ठाकुर

  • एपीओआई
  • 6,103
  • 0.54
  • नरेंद नाग

  • निर्दलीय
  • 5,758
  • 0.51
  • मथन सिंह मरकम

  • बीएससीपी
  • 5,586
  • 0.49
  • घनश्याम जुर्री

  • जीजीपी
  • 4,471
  • 0.39
  • उमाशंकर भंडारी

  • एसएस
  • 3,437
  • 0.3
*प्रोविजनल डेटा

कांकेर के बारे में

छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट (Kanker Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 के चुनाव में BJP के विक्रम उसेंदी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 4,65,215 वोट मिले थे. वहीं फूलो देवी नेताम 4,30,057 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थीं.

अगर यहां के इतिहास पर नजर डालें तो सन् 1967 में यह सीट BJS के टीएलपी शाह के हाथ में थी. 1971 में कांग्रेस के अरविंद विश्रामसिंह, 1977 में BLD के अघन सिंह, 1980, 1984, 1989 व 1991 में कांग्रेस के अरविंद नेताम ने इस सीट पर कब्‍जा किया था. 1996 में कांग्रेस के छबीला अरविंद नेताम, 1998, 1999, 2004 व 2009 में BJP के सोहन पोटाई इस सीट से चुनाव जीते.

इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं, जिनमें सिहावा (सुरक्षित), गुंडरदेही, कांकेर (सुरक्षित), संजारी बालोद, अंतागढ़ (सुरक्षित), केशलाल (सुरक्षित), डोंडी लोहारा (सुरक्षित) और भानुप्रतापपुर (सुरक्षित) शामिल हैं.

छत्तीसगढ़: अन्य चुनाव क्षेत्र

चुनाव क्षेत्रअग्रणीपार्टीस्थिति
बस्तरदीपक बैजकांग्रेसजीते
बिलासपुरअरुण सावबीजेपीजीते
दुर्गविजय बघेलबीजेपीजीते
जांजगीर-चम्पागुहाराम अजगलेबीजेपीजीते
कांकेरमोहन मांडवीबीजेपीजीते
कोरबाज्योत्सना चरणदास महंतकांग्रेसजीते
महासमुंदचुन्नी लाल साहूबीजेपीजीते
रायगढ़गोमती साईंबीजेपीजीते
रायपुरसुनील कुमार सोनीबीजेपीजीते
राजनंदगांवसंतोष पांडेबीजेपीजीते
सरगुजारेणुका सिंह सरूताबीजेपीजीते
ख़बर
फोटो
वीडियो

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com