विज्ञापन

UP Board Result 2025 Topper List: यूपी बोर्ड 10वीं में यश प्रताप तो 12वीं में महक ने किया टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट

UP Board Topper 2025: यूपी बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट की जारी कर दी है.

UP Board Result 2025 Topper List: यूपी बोर्ड 10वीं में यश प्रताप तो 12वीं में महक ने किया टॉप, देखें टॉपर्स लिस्ट
UP Board 10th 12th Results
नई दिल्ली:

UPMSP UP Board 12th Result 2025 Topper List: यूपी बोर्ड ने 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. अगर रिजल्ट देखने में किसी भी तरह की दिक्कत हो रही है तो स्टूडेंट्स थोड़ा इंतजार करें और दोबारा चेक करें. हाई स्कूल पास प्रतिशत 90.11 फीसदी रहा  है. इंटरमीडिएट उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 फीसदी रहा है. यूपी बोर्ड ने रिजल्ट के साथ-साथ टॉपरों की भी घोषणा कर दी है.  12वीं में 97.20 प्रतिशत के साथ साथ महक जायसवाल ने टॉप किया है.  10वीं में यश प्रताप ने टॉप किया है. 

UP Board 12th Topper List 2025

UP बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 30 छात्र-छात्राओं ने टॉप 10 में जगह बनाई है, जिसमें प्रयागराज के बच्चा राम यादव, महक जायसवाल ने पहला स्थान हासिल किया है. इंटरमीडिएट की परीक्षा में अमरोहा की साक्षी, सुल्तानपुर के आदर्श यादव, प्रयागराज की शिवानी सिंह और कौशांबी की अनुष्का सिंह सेकेंड नंबर पर रही हैं. तीसरे नंबर पर मोहिनी, 
और चौथे नंबर पर शिप्रा रही हैं. पांचवे नंबर पर  तूबा खान और बाराबंकी की अंशिका तिवारी पांचवें पायदान पर रहीं हैं.
 

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

UP Board Result 2025 10th Topper List

रैंक 1- यश प्रताप सिंह- 7.83
 

रैंक 2

अंशी-97.67
अभिषेक कुमार यादव- 97.67
रैंक3- ऋतु गर्ग-97.50
अर्पित वर्मा-97.50
सिमरन-97.50

रैंक 4- आंचल वर्मा-97.33
आकृति पटेल-97.33
आस्था पटेल-97.33
अंशी कश्यप-97.33
आश्ना फातिमा जैदी-97.33
श्रैया सिंह-97.33

UP Board Result 2025 10th Topper List

रैंक 1- महक जायसवाल, 97.20 पर्सेंट

रैंक 2- 

आदर्श यादव, सुल्तानपुर  96.80 पर्सेंट
शिवानी सिंह, प्रयागराज  96.80 पर्सेंट 
अनुष्का सिंह, कौशांबी  96.80 पर्सेंट

तीसरा नंबर
मोहनी, इटावा, 96.40 पर्सेंट

UP Board Result 2025 10th Link

UP Board Result 2025 12th Link

ये भी पढ़ें-DigiLocker के जरिए यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे जांचें

UP Board Result 2025: ऐसे करें यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 

  • सबसे पहले upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर ‘UP Board Exam Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
  • इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • रिजल्ट देखने के बाद मार्कशीट का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें. 

ये भी पढ़ें- UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: UPMSP आज दोपहर 12.30 बजे जारी करेगा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, पास पर्सेंटेज और टॉपर के साथ लेटेस्ट अपडेट्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: