UGC NET December 2024 Exam City Slip: यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप का इंतजार खत्म हो चुका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 24 दिसंबर को यूजीसी नेट यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर सत्र की नेट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया है, वे यूजीसी नेट 2024 दिसंबर परीक्षा सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. यह एग्जाम सिटी स्लिप 3 जनवरी 2025 की परीक्षा के लिए जारी किया गया है. UGC NET December 2024 Exam City Slip: डायरेक्ट लिंक
एनटीए ने अपने अधिसूचना में कहा, “एनटीए अब यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 के लिए परीक्षा शहर के आवंटन के लिए अग्रिम सूचना प्रदर्शित कर रहा है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूजीसी-नेट दिसंबर 2024 की अपनी परीक्षा शहर सूचना पर्ची (अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके) वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ से चेक/डाउनलोड करें.”
IGNOU जनवरी 2025 सत्र में एडमिशन, 295 डिस्टेंस एजुकेशन और 44 ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन शुरू
दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 1 जनवरी से शुरू हो रही है, जो 16 जनवरी 2025 तक चलेगी. यह परीक्षा 180 मिनट यानी कुल 3 घंटे की होगी, जिसमें दो पेपर होंगे. एक पेपर सभी के लिए होगा. वहीं दूसरा पेपर संबंधित मास्टर डिग्री से होगा. यूजीसी नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लेक्चररशिप (LS)/असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है.
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एग्जाम सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें (How to download UGC NET Dec 2024 exam city slip)
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर, UGC NET December 2024 exam city slip link लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
परीक्षा सिटी स्लिप की जांच करें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं