विज्ञापन

Ramdhari Singh Dinkar Poem: रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चांद...दिल छू लेगी 'दिनकर' की ये कविता

दिनकर की कविताएं साहस, देशभक्ति और सामाजिक चेतना से भरी होती हैं, जो आज भी युवाओं को प्रेरित करती हैं. आज उनकी रचनाओं में से पेश है 'रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद' जो आपकों बेहद पसंद आएगी. 

Ramdhari Singh Dinkar Poem: रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चांद...दिल छू लेगी 'दिनकर' की ये कविता
नई दिल्ली:

Ramdhari Singh Dinkar Poem: रामधारी सिंह दिनकर साहित्य के वह सशक्त हस्ताक्षर हैं जिनकी कलम में दिनकर यानी सूर्य के समान चमक थी. उनकी कविताएं पढ़ने के बाद आपके अंदर एक अलग ही तरह का जोश भर जाएगा. दिनकर ने वैसे तो कई कविताएं लिखी है, उनकी रश्मिरथी,हुंकार, कुरुक्षेत्र जैसी रचनाएं दिल को छू जाती है. उनकी कविताएं साहस, देशभक्ति और सामाजिक चेतना से भरी होती हैं, जो आज भी युवाओं को प्रेरित करती हैं. आज उनकी रचनाओं में से पेश है 'रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद' जो आपकों बेहद पसंद आएगी. 

रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद

रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद, 
आदमी भी क्या अनोखा जीव होता है! 
उलझनें अपनी बनाकर आप ही फँसता, 
और फिर बेचैन हो जगता, न सोता है। 

जानता है तू कि मैं कितना पुराना हूँ? 
मैं चुका हूँ देख मनु को जनमते-मरते; 
और लाखों बार तुझ-से पागलों को भी 
चाँदनी में बैठ स्वप्नों पर सही करते। 

आदमी का स्वप्न? है वह बुलबुला जल का;
आज उठता और कल फिर फूट जाता है;
किन्तु, फिर भी धन्य; ठहरा आदमी ही तो? 
बुलबुलों से खेलता, कविता बनाता है। 

मैं न बोला, किन्तु, मेरी रागिनी बोली, 
देख फिर से, चाँद! मुझको जानता है तू? 
स्वप्न मेरे बुलबुले हैं? है यही पानी? 
आग को भी क्या नहीं पहचानता है तू?

मैं न वह जो स्वप्न पर केवल सही करते, 
आग में उसको गला लोहा बनाती हूँ, 
और उस पर नींव रखती हूँ नये घर की, 
इस तरह दीवार फौलादी उठाती हूँ। 

मनु नहीं, मनु-पुत्र है यह सामने, जिसकी 
कल्पना की जीभ में भी धार होती है, 
वाण ही होते विचारों के नहीं केवल, 
स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है। 

स्वर्ग के सम्राट को जाकर खबर कर दे,
"रोज ही आकाश चढ़ते जा रहे हैं वे, 
रोकिये, जैसे बने इन स्वप्नवालों को, 
स्वर्ग की ही ओर बढ़ते आ रहे हैं वे।"

ये भी पढ़ें-Bhavani Prasad Mishra ki kavitayen: मैं तैयार नहीं था सफ़र के लिए...भवानी प्रसाद मिश्र की कविताएं जो आपको आएंगी बेहद पसंद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: