विज्ञापन

JoSAA 2025 Result: जॉइंट सीट एलोकेशन अथोरिटी राउंड 4 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी, यहां से डाउनलोड करें

JoSAA Round 4 Result 2025: जो उम्मीदवार अपने परिणाम से संतुष्ट हैं, उन्हें निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा तथा अपनी इच्छा (फ्रीज/फ्लोट/स्लाइड) बतानी होगी. 

JoSAA 2025 Result: जॉइंट सीट एलोकेशन अथोरिटी राउंड 4 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी, यहां से डाउनलोड करें
JoSAA 2025 Result: जॉइंट सीट एलोकेशन अथोरिटी राउंड 4 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी
नई दिल्ली:

JoSAA Round 4 Seat Allotment: जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने राउंड 4 अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. इस राउंड में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए देश के 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर, 26 आईआईआईटी और 47 अन्य सरकारी वित्त पोषित टेक्निकल संस्थानों (अन्य-जीएफटीआई) सहित 127 संस्थानों में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग आयोजित की जाती है. JoSAA Round 4 Seat Allotment: डाउनलोड करें

UGC NET 2025 आंसर-की को चुनौती देने की अंतिम तारीख कल, 29 जून को हुई थी परीक्षा

जोसा राउंड 4 सीट एलोमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें | How To Download JoSAA Round 4 Seat Allotment Result?

  • आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.

  • "एक्टिविटी बोर्ड" के अंतर्गत, "Round 4 Seat Allotment Result" पर क्लिक करें.

  • अपना जेईई मेन आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

  • "लॉगिन" पर क्लिक करें.

  • आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • परिणाम को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.

JEE, NDA Free Coaching: सरकारी स्कूल के टॉपरों को मिलेगी JEE, NDA की मुफ्त कोचिंग, राज्य सरकार ने किया ऐलान

रिजल्ट के बाद क्या करें

जो उम्मीदवार अपने परिणाम से संतुष्ट हैं, उन्हें निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा तथा अपनी इच्छा (फ्रीज/फ्लोट/स्लाइड) बतानी होगी. "फ्रीज" का चयन करने वाले उम्मीदवारों को अपने कॉलेज में जाकर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए दस्तावेज जमा करने होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com