![Jharkhand Board Exam 2025: झारखंड बोर्ड कक्षा 8वीं, 9वीं परीक्षा डेटशीट जारी, 9वीं का पेपर 29 जनवरी से शुरू होगा Jharkhand Board Exam 2025: झारखंड बोर्ड कक्षा 8वीं, 9वीं परीक्षा डेटशीट जारी, 9वीं का पेपर 29 जनवरी से शुरू होगा](https://c.ndtvimg.com/2022-06/9uq7tjng_gujrat-board-exam_625x300_23_June_22.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Jharkhand Class 8th, 9th Board Exam 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने झारखंड बोर्ड कक्षा 8वीं और 9वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. जैक डेटशीट 2025 के मुताबिक झारखंड कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 28 जनवरी 2025 को होगा. वहीं झारखंड बोर्ड कक्षा 9वीं परीक्षा 29 जनवरी 2025 से शुरू होगी जो 30 जनवरी 2025 तक चलेगी. 30 जनवरी को केवल एक ही पाली में परीक्षा होगी. झारखंड बोर्ड कक्षा 8वीं, 9वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
दो पालियों में होगी परीक्षा
जैक कक्षा 8वीं और 9वीं परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.25 बजे तक होगी. जैक कक्षा 8वीं, 9वीं परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा.
जैक कक्षा 8वीं परीक्षा 2025
जैम कक्षा 8वीं परीक्षा 28 जनवरी 2025 को पहली पाली में हिंदी, इंग्लिश और एडिशनल लैंग्वेज सब्जेक्ट के साथ शुरू होगी. वहीं दूसरी पाली में मैथमेटिक्स, सोशल साइंस और साइंस विषय की परीक्षा के साथ खत्म होगी. जैक कक्षा 8वीं परीक्षा 2025 में ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया जाएगा. जैक कक्षा 8वीं परीक्षा 2025 पैटर्न की बात करें तो प्रत्येक विषय में 50 अंकों के मल्टी चॉइस वाले प्रश्न होंगे. वहीं इंटर्नल इवैल्यूएशन 100 अंकों का होगा.
जैक कक्षा 9वीं परीक्षा 2025
जैक कक्षा 9वीं परीक्षा 29 जनवरी को पहली पाली में हिंदी ए, हिंदी बी, इंग्लिश विषय की परीक्षा के साथ शुरू होगी. दूसरी पाली में पेपर 2 यानी मैथ और साइंस विषय का पेपर होगा. 30 जनवरी को पेपर 3-सोशल साइंस और दूसरे भाषा (कोई भी) विषय की परीक्षा के साथ समाप्त होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं