पोस्टग्रेजुएट मेडिकल की पढ़ाई करने का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अब तक करीब 450 अतिरिक्त PG मेडिकल सीटों को मंजूरी दे दी है. ये फैसला मेडिकल कॉलेजों की दाखिल अपीलों की समीक्षा के बाद लिया गया है. इसका सीधा फायदा NEET-PG काउंसलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को मिलेगा, क्योंकि सीटों की उपलब्धता बढ़ेगी और कॉम्पिटिशन का दबाव कुछ हद तक कम होगा.
कैसे और क्यों मिली अतिरिक्त सीटों की मंजूरी
NMC के तहत काम करने वाले मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) की फर्स्ट अपील कमेटी ने 29, 30 और 31 दिसंबर 2025 को कई बैठकों के दौरान मेडिकल कॉलेजों की अपीलों पर विचार किया. ये अपीलें NMC एक्ट, 2019 की धारा 28(5) के तहत दायर की गई थीं.
किन विषयों और राज्यों को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
इन अतिरिक्त सीटों में जनरल मेडिसिन, रेडियोडायग्नोसिस, डर्मेटोलॉजी (DVL), जनरल सर्जरी, ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, साइकियाट्री, ऑर्थोपेडिक्स, ENT, ऑप्थैल्मोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन और एनेस्थीसियोलॉजी जैसे प्रमुख विषय शामिल हैं.
NEET-PG काउंसलिंग में क्या होगा अगला कदम
MARB ने 6 जनवरी 2026 को जारी नोटिस में साफ किया है कि काउंसलिंग अथॉरिटीज को अलग-अलग कॉलेजों के Letters of Permission (LOP) का इंतजार नहीं करना है. अपील कमेटी की जारी सूची को ही काउंसलिंग के लिए वैध दस्तावेज माना जाएगा.
NMC सचिव डॉ. राघव लैंगर ने भी सभी राज्यों और काउंसलिंग संस्थाओं को निर्देश दिए हैं कि इन सीटों को तुरंत PG एडमिशन प्रक्रिया में शामिल किया जाए. इससे 2025-26 में PG मेडिकल एडमिशन ज्यादा सुचारू और पारदर्शी होने की उम्मीद है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं