CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2025 Registration Last Date: साल 2025 की बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam 2025) का बिगुल बज चुका है. यूपी, बिहार, एमपी बोर्ड समेत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 (CBSE Board Exam 2025) की तैयारी शुरू कर दी है. बोर्ड परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर जारी करने के साथ ही सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं 2025 (CBSE 10th, 12th Board Exams 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सितंबर में शुरू की गई थी, जो आज, 4 अक्टूबर को बंद हो जाएगी. बोर्ड से संबद्ध स्कूलों को समय सीमा से पहले कैंडिडेट्स की लिस्ट (LOC) जमा करना होगा.
CBSE बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025, LOC जमा करने की अंतिम तिथि में केवल दो दिन शेष
स्कूल द्वारा भरा जाएगा फॉर्म
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 फॉर्म ऑनलाइन मोड में भरा जाएगा. सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 फॉर्म को छात्रों द्वारा नहीं बल्कि स्कूल के प्रमुख द्वारा भरा जाएगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया स्कूलों को बोर्ड के परीक्षा संगम (pareeksha sangam) साइट parikshasangam.cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में करनी होगी. जिन छात्रों के नाम ऑनलाइन एलओसी प्रक्रिया के माध्यम से जमा किए गए हैं, केवल वे ही आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग ले सकेंगे. इस संबंध में केंद्रीय बोर्ड की आधिकारिक सूचना में कहा गया, "स्कूलों के लिए दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पात्र छात्रों को पंजीकृत करने के लिए उम्मीदवारों की सूची (एलओसी) जमा करना एक अनिवार्य प्रक्रिया है. केवल वे छात्र जिनके नाम ऑनलाइन एलओसी प्रक्रिया के माध्यम से जमा किए गए हैं, उन्हें 2024-2025 सत्र में परीक्षाओं में बैठने की अनुमति दी जाएगी."
सीबीएसई बोर्ड रजिस्ट्रेशन फीस
सीबीएसई बोर्ड के तमाम स्कूलों को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 (CBSE Class 10h, 12th Board Exam 2025) के लिए छात्रों की एलओसी के साथ-साथ आवश्यक शुल्क भी जमा करना होगा. छात्रों को पांच विषयों के लिए 1,500 रुपये और अतिरिक्त विषयों के लिए 300 रुपये प्रति विषय का भुगतान करना होगा. वहीं दृष्टिबाधित छात्रों को सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2025 शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से
इस बीच, वर्ष 2025 में सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को सीबीएसई डेटशीट (CBSE DateSheet 2025) का इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट (CBSE 10th, 12th Board Exam 2025 Datesheet) के दिसंबर महीने में जारी होने की संभावना है. वहीं सीबीएसई ने इस साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 (CBSE 10th, 12th Result 2024) की घोषणा के साथ ही आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षा की डेट का ऐलान किया था. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं के जनवरी में होने की संभावना है. 10वीं, 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक साथ शुरू की जा सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं