विज्ञापन

Bihar School Timing: बढ़ती गर्मी के कारण बिहार के स्कूलों की टाइमिंग बदली, अब से इतने बजे से चलेंगी क्लासेस, देखें नया टाइम टेबल

Bihar School Time: बिहार की स्कूलों का समय बदल गया है, बढ़ती गर्मी को देखते हुए और बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों का समय सुबह कर दिया है.

Bihar School Timing: बढ़ती गर्मी के कारण बिहार के स्कूलों की टाइमिंग बदली, अब से इतने बजे से चलेंगी क्लासेस, देखें नया टाइम टेबल
नई दिल्ली:

Bihar School Timing  Changed: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है, अप्रैल में ही गर्मी का सितम शुरू हो गया है. चिलचिलाती धुप और गर्म हवाओं ने आम लोगों को परेशान कर रखा है. ऐसे में बच्चों के लिए स्कूल जाना उनकी सेहत पर असर डाल सकता है. गर्मी की वजह से बिहार के स्कूलों का समय बदल गया है. इस संबंध में बिहार शिक्षा निदेशालय ने गाइडलाइन जारी किया है. जारी गाइडलाइन के मुताबिक,  सुबह 06:30 बजे से होगी. वहीं, कक्षाएं 12:30 बजे दोपहर तक ही चलेंगी. 7 अप्रैल से 1 जून तक के लिए  ये निर्देश जारी किए गए हैं. 

बिहार के इन स्कूलों पर लागू होंगे ये नियम

ये फैसला पूरे राज्य भर के स्कूलों के लिए लिया गया है. राज्य के सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लागू होगा.71,863 प्रारंभिक और 9,360 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में इस टाइमिंग को लागू किया जाएगा. अबतक स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक संचालित होते थे. 

पूरा टाइम-टेबल यहां देखें

नए टाइम टेबल के मुताबिक 6:30 बजे से 7:00 तक प्रार्थना होगी. 7:00 बजे से 7:40 बजे तक पहला पीरियड घंटी 7:40 से 8:20 तक दूसरी पीरीयड, 8:20 से 9:00 बजे तक तीसरा, इसके बाद 9 से 9:40 बजे तक लंच, 9:40 से 10:20 तक चौथा पीरियड होगी. 10:20 से 11:00 बजे तक पांचवा, 11 से 11:40 तक की छठी घंटी होगी. 11:40 से 12:20 सातवीं घंटी की पढ़ाई होगी. 12:20 से 12:40 तक छात्रों के अगले दिन के लिए कार्य योजना एवं छात्रों को दिए गए होमवर्क चेक की जाएगी.  इसके बाद 12 बजकर 40 मिनट में शिक्षकों की छुट्टी होगी.

ये भी पढ़ें-Do you Know: क्या आप जानते हैं संस्कृत से बने हैं ये अंग्रेजी के शब्द, विदेशों में भी बोलते हैं लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com