
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शनिवार को 10 वीं का परिणाम जारी कर दिया. इसके साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से ऐसे छात्रों के लिए स्क्रूटनी और कम्पार्टमेंटल परीक्षा की प्रक्रिया भी निर्धारित कर दी गई है जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं.
स्क्रूटनी के लिए कैसे करें आवेदन
यदि किसी छात्र को किसी एक विषय या किसी भी विषय के प्राप्तांक पर असंतोष है, तो वे बोर्ड द्वारा प्रदान किए गए स्क्रूटनी के अवसर का लाभ उठा सकते हैं. छात्र 4 अप्रैल 2025 से 12 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी के लिए विस्तृत जानकारी जल्द ही विज्ञापन के माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से दी जाएगी.
कम्पार्टमेंटल परीक्षा के लिए क्या है प्रावधान
बोर्ड ने उन छात्रों के लिए भी प्रावधान किया है, जो किसी विषय में अनुत्तीर्ण हो गए हैं.ऐसे छात्र 4 अप्रैल 2025 से 12 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इसके तहत दो प्रकार की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी:
- मैट्रिक विशेष परीक्षा 2025: यह उन छात्रों के लिए है जो परीक्षा में किसी कारणवश शामिल नहीं हो सके थे.
- मैट्रिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2025: यह उन छात्रों के लिए है जो एक या अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण हो गए हैं.
कम्पार्टमेंटल परीक्षा के कब जारी होंगे परिणाम?
बोर्ड ने यह भी घोषणा की है कि मैट्रिक विशेष परीक्षा और कम्पार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम 31 मई 2025 तक जारी करने का लक्ष्य है. इससे छात्रों को समय पर अपने उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
इस बार बिहार बोर्ड 10वीं में तीन स्टूडेंट ने टॉप किया है- साक्षी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा. तीनों स्टूडेंट को 500 में 489 नंबर और 97.80 पर्सेंटेज मिले हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आज, 29 मार्च को दोपहर 12 बजे बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं