27 लाख के साथ स्‍कूटी भी ले उड़ा, दिल्‍ली से भागा चोर लुधियाना से हुआ गिरफ्तार

राम कुमार वर्मा ने 18 जुलाई को थाने में शिकायत दी थी कि उनका कर्मचारी जितेन्द्र मेहता उर्फ जीत 15 जुलाई को ऑफिस से 27 लाख रुपये लेकर निकला था, उसे ये रकम मालिक के कहने पर लानी थी, लेकिन वह रुपये लेकर फरार हो गया और फोन भी बंद कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मालिक का भरोसा तोड़कर नौकर ने उड़ाए 27 लाख
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मॉडल टाउन इलाके में नौकर जितेन्द्र मेहता ने मालिक का भरोसा तोड़कर 27 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था.
  • पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस से आरोपी की लोकेशन पंजाब के लुधियाना में पता लगाई थी.
  • 20 जुलाई को आरोपी को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 14 लाख 5 हजार रुपये नकद बरामद हुए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक नौकर ने अपने मालिक का भरोसा तोड़ते हुए 27 लाख रुपये लेकर चंपत हो गया. लेकिन मॉडल टाउन थाना पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद इस मामले को सुलझा लिया और आरोपी को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया. शिकायतकर्ता राम कुमार वर्मा ने 18 जुलाई को थाने में शिकायत दी थी कि उनका कर्मचारी जितेन्द्र मेहता उर्फ जीत 15 जुलाई को ऑफिस से 27 लाख रुपये लेकर निकला था, उसे ये रकम मालिक के कहने पर लानी थी, लेकिन वह रुपये लेकर फरार हो गया और फोन भी बंद कर लिया.

पुलिस की टीम ने इलाके के सीसीटीवी चेक किए, टेक्निकल सर्विलांस लगाया और लगातार मेहनत कर आरोपी की लोकेशन पंजाब के लुधियाना में पता लगाई. 20 जुलाई को उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया.

क्या-क्या बरामद हुआ

  • 14 लाख 5 हजार रुपये कैश
  • स्कूटी (जिससे भागा था)
  • मोबाइल फोन (चोरी के पैसों से खरीदा गया)
  • 10 लाख 50 हजार रुपये दो बैंक खातों में फ्रीज़ किए गए हैं.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जिस ऑफिस में काम करता था, वहीं से से 27 लाख रुपये लेकर भाग गया. वह पहली बार इस तरह की चोरी कर रहा था और जल्दी पैसा कमाकर ऐश की जिंदगी जीना चाहता था. पुलिस बाकी बचे पैसों की रिकवरी और यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी का किसी और अपराध से भी कोई लेना-देना है या नहीं. 

ये भी पढ़ें :- एक गैंग, कई शहर और 16 चोरियां... ऐसे पुलिस के हत्‍थे चढ़े दिल्‍ली के दो शातिर चोर

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: बिहार EXIT POLL में किसकी सरकार? | Axis My India EXIT POLL | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article