दिल्ली में मोबाइल फोन विवाद पर सियासत तेज, आशीष सूद बोले- सस्ती राजनीति कर रहे हैं आप नेता

AAP पर हमला करते हुए सूद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बेरोजगार नेता सस्ती राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने खुद नियम तोड़ते हुए महंगे फोन लिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीजेपी नेता आशीष सूद
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशिष सूद ने आम आदमी पार्टी पर मोबाइल खर्च को लेकर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया है.
  • सूद ने बताया कि 2013 के सर्कुलर में मोबाइल खर्च की सीमा 1.5 लाख रुपये तक बढ़ाई गई है, जबकि यह प्रस्तावित बदलाव है.
  • उन्होंने कहा कि केवल उनके एक मंत्री ने मोबाइल खर्च का दावा किया है, बाकी मंत्रियों ने ऐसा कोई दावा नहीं किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशिष सूद ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोबाइल एक जरूरत है, मोबाइल एक चलता फिरता ऑफिस है जनप्रतिनिधि के लिए. उन्होंने कहा कि मंत्री और जनप्रतिनिधि जनता का काम करने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन AAP नेता इसे मुद्दा बनाकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. सूद ने खुलासा किया कि 2013 के सर्कुलर में बदलाव कर मोबाइल खर्च की सीमा 1.5 लाख रुपये की गई है, जबकि CPI के आधार पर बदलाव होना चाहिए था, हालांकि ये प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि सिर्फ हमारे एक ही मंत्री ने पैसा क्लेम किया है, बाकी किसी ने नहीं किया.

बेरोजगार नेता सस्ती राजनीति कर रहे- सूद

AAP पर हमला करते हुए सूद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बेरोजगार नेता सस्ती राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने खुद नियम तोड़ते हुए महंगे फोन लिए.

  • पहला फोन लिया 81 हजार रुपये का, जबकि लिमिट थी 50 हजार
  • दूसरा फोन खरीदा 1.63 लाख रुपये का, जब अनुमति थी केवल 50 हजार की
  • चार बार नए मोबाइल खरीदे, हर बार अनुमति राशि से दोगुना-तिगुना खर्च किया

सूद ने तंज कसते हुए कहा, कहते थे आम आदमी हैं, छोटी शर्ट पहनेंगे, लेकिन कोविड के दौरान भी आईफोन खरीदते रहे. बड़े शौकीन मिजाज आदमी निकले केजरीवाल. इससे पहले AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के लिए 1.5 लाख और मंत्रियों के लिए 1.25 लाख रुपये की मोबाइल खरीद पर सवाल उठाया था.

सौरभ भारद्वाज बोले- आपने लिमिट क्यों बढ़ाई

आशीष सूद के आरोपों पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, अगर हम खरीद रहे थे तो आप भी खरीद लेते. आपने क्यों लिमिट बढ़ाई. डेढ़ और सवा लाख कर दिया. आपने लिमिट क्यों बढ़ाई.  रेखा गुप्ता जी से भी पूछा हुआ है कि 14 AC की जरूरत है तो ले लो लेकिन अगर जरूरत नहीं है तो वो भी बता दो. किसी और तरीके से ना जाए.
 

Featured Video Of The Day
USA में हनुमान जी का घोर अपमान! Republican नेता ने बोला 'झूठा भगवान', मचा बवाल | Hanuman Statue USA
Topics mentioned in this article