नए बस रूट से शहर के यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत : कैलाश गहलोत

अगस्त में, समीक्षा किए जाने और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मार्ग युक्तिकरण के कार्यान्वयन पर हरी झंडी मिलने के उपरांत दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती प्रायोगिक परीक्षण शुरू करने का निर्णय लिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इन नए रूट पर 50 फीसदी बसों की तैनाती के साथ सेवा शुरू होगी.
नई दिल्ली:

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को कहा कि नए बस रूट (मार्ग) के शुरू होने से यात्री अपनी यात्रा की बेहतर योजना बना सकेंगे. दिल्ली सरकार बस रूट को युक्तिसंगत बनाने के लिए अध्ययन के तहत प्रस्तावित 26 नए बस रूट पर रविवार से प्रायोगिक परीक्षण (ट्रायल रन) शुरू कर रही है. इन नए रूट पर 50 फीसदी बसों की तैनाती के साथ सेवा शुरू होगी.

सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) सर्कुलेटर्स पर तीन नए रूट, सुपर ट्रंक रूट पर दो, प्रमुख मार्गों पर 18 और हवाईअड्डा सेवा मार्ग पर तीन नए रूट होंगे. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के तहत आने वाले रूट और फीडर रूट फिलहाल इस ट्रायल का हिस्सा नहीं होंगे. फीडर रूट दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) द्वारा किए गए अध्ययन का हिस्सा थे.

गहलोत ने कहा, ‘‘आख़िरकार इंतज़ार ख़त्म हुआ. यह शहर में बस सेवाओं को अधिक विश्वसनीय और यात्रा का पसंदीदा साधन बनाने के हमारे मिशन की दिशा में सार्वजनिक परिवहन के एक नये चरण की शुरुआत है.'' प्रस्तावित मार्गों को सेवाओं के कार्य और परिचालन स्तर के आधार पर वर्गीकृत किया गया है.

अगस्त में, समीक्षा किए जाने और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मार्ग युक्तिकरण के कार्यान्वयन पर हरी झंडी मिलने के उपरांत दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती प्रायोगिक परीक्षण शुरू करने का निर्णय लिया गया था.

यह भी पढ़ें -
-- India 5G Launch: 4G का गया जमाना, PM नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की 5जी सेवा
-- गाजियाबाद के रामलीला मैदान में तेजी से घूमते झूले का एक हिस्सा टूटा, चार लोग घायल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article