नाबालिग लड़कियों ने छेड़छाड़ का किया विरोध तो किशोरों ने पीटा, स्‍कूटी को भी तोड़ा

पुलिस ने बताया कि जब लड़कियों ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की. लड़कियों के दो कजिन भाई यह शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव की कोशिश की. हालांकि आरोपी ने अपने अन्‍य नागलिग दोस्‍तों को मौके पर बुला लिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के शाहदरा फर्श बाजार में दो नाबालिग लड़कियों ने छेड़खानी का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई.
  • मारपीट के दौरान लड़कियों के दो कजिन भाई बीच-बचाव के लिए आए, जिनको मामूली चोटें आई हैं.
  • आरोपियों ने झगड़े में पास खड़ी स्कूटी को भी नुकसान पहुंचाया. बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली के शाहदरा इलाके में शनिवार को उस वक्‍त हंगामा मच गया जब दो नाबालिग लड़कियों ने छेड़खानी का विरोध किया तो मारपीट की घटना सामने आई. यह मामला इलाके के फर्श बाजार का है, जहां पर 17 साल के एक लाबालिग लड़के ने अपने पड़ोस में रहने वाली 16 और 14 साल की दो लड़कियों पर भद्दे कमेंट किए.

इस मामले में पुलिस ने बताया कि जब लड़कियों ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट कर दी. लड़कियों के दो कजिन भाई यह शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव की कोशिश की. हालांकि आरोपी ने अपने अन्‍य नागलिग दोस्‍तों को मौके पर बुला लिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई.

ये भी पढ़ें: बिहार के मुंगेर में पुलिस क्‍यूआरटी पर बरसे ईंट-पत्‍थर, शराब माफिया के हमले में तीन जवान घायल

दोनों लड़कियों के भाइयों को आई मामूली चोटें

इस झगड़े के दौरान लड़कियों के दोनों भाइयों को मामूली चोटें आई हैं. उपद्रव कर रहे लड़कों ने पास में ही खड़ी एक स्‍कूटी को भी नुकसान पहुंचाया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी तीनों युवकों को पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें: 20 रुपये के चक्कर में गई 2 लोगों की जान, पति ने पहले पत्नी की हत्या की, फिर खुद ट्रेन के सामने कूदा

छेड़खानी, मारपीट और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस

इस मामले में पुलिस की ओर से छेड़खानी, मारपीट और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
पीएम मोदी की पुरानी फोटो शेयर करके दिग्विजय सिंह ने RSS की तारीफ क्यों की, राहुल गांधी को दी नसीहत