दिल्ली में अभी और बढ़ेगा सर्दी का सितम, AQI में सुधार; जानें किस दिन कैसा रहेगा मौसम

नवंबर के महीने में दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई थी कि लोगों का सांस लेना मुहाल हो गया था. आलम ये था कि कई दिनों तक एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था, जिसकी वजह से दिल्ली में कड़ी पाबंदियां लागू करनी पड़ी थी. हालांकि बारिश के बाद से दिल्ली की आबोहवा भी साफ होने लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में शीतलहर का असर
नई दिल्ली:

रविवार को हुई हल्की बारिश के बाद से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. पिछले कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिस वजह से लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं. IMD ने भी अनुमान जताया था कि 10 दिसंबर से दिल्ली-NCR में शीतलहर भी चल सकती है. हुआ भी वैसा ही, उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके शीतलहर का असर साफ दिख रहा है. वहीं बारिश का असर दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर भी दिख रहा है. बारिश की वजह से आबोहवा भी पहले से साफ जरूर हुई है, लेकिन AQI अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है.

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड

पूरे उत्तर भारत और मध्य भारत में कड़ाके की ठंड पर पड़ रही है. मैदानी लाखों में शीतलहर स्थिति बन गई है. दिल्ली-एनसीआर न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास तो अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में शीतलहर का दौर जारी रह सकता है. दिल्ली में मौसम की ठंड की मार पड़नी शुरू हो गई. सड़कों पर लोग अलाव जलाते नजर आ रहे हैं.

खराब श्रेणी में दिल्ली का AQI

दिल्ली के इलाकों के नामAQI@ 7.00 AMकौन सा जहरकितना औसत
आनंद विहार218PM 2.5 का लेवल हाई218
मुंडका258PM 2.5 का लेवल हाई258
वजीरपुर234PM 2.5 का लेवल हाई234
जहांगीरपुरी248PM 2.5 का लेवल हाई248
आर के पुरम309PM 2.5 का लेवल हाई309
ओखला 217PM 2.5 का लेवल हाई217
बवाना254PM 2.5 का लेवल हाई254
विवेक विहार205PM 2.5 का लेवल हाई205
नरेला174PM 2.5 का लेवल हाई174

अभी और बढ़ेगा सर्दी का सितम

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, इस सप्ताह दिल्ली में तापमान गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. यह भी अनुमान है कि 14 दिसंबर तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा सहित देश के उत्तरी क्षेत्र में शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा. उत्तर पश्चिम भारत में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जाएगा. पूर्वी भारत में यह 2 से 4 डिग्री सेल्सियस और पश्चिम भारत में अगले 5 दिन तक यह दो से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे रहने की संभावना है. 

Advertisement

बर्फबारी का मैदानों में असर

हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है. शिमला, मनाली और कुफरी, लाहुल स्पीति समेत कई इलाकों में बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब-हरियाणा समेत मैदानी भागों में आने वाले कुछ दिनों तक शीतलहर का दौर जारी रह सकती है. दिल्ली-एनसीआर में भी कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो चुकी है. वहीं, मौसम विभाग ने बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सुबह के समय घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

दिल्ली में अचानक कैसे बदला मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार- उत्तरी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में एक सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है और इन प्रणालियों के प्रभाव के कारण दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने कहा, “अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में एक या दो बार बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है.” इस के साथ मौसम विभाग ने सुबह मध्यम से घने स्तर का कोहरा छाए रहने का भी अनुमान लगाया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syria Civil War: क्या यूरोप की आसान जिंदगी छोड़कर सीरिया लौटने का खतरा मोल लेंगे सीरियाई शरणार्थी?
Topics mentioned in this article