लाल किला धमाका: कार का पूर्व मालिक सलमान हिरासत में, अब नए मालिक को खोज रही पुलिस

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास एक Hyundai i20 कार में जोरदार विस्फोट हुआ. इस ब्लास्ट की गुत्थी सुलझाने के लिए कार से जुड़ी हर जानकारी जुटाई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के लाल किले के पास हुए जोरदार ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हुई और इलाके में अफरा-तफरी मच गई
  • धमाके वाली हुंडई i20 कार का नंबर HR26 है जो गुरुग्राम निवासी मोहम्मद सलमान के नाम पर दर्ज पाया गया
  • सलमान ने पुलिस को बताया कि उसने यह कार डेढ़ साल पहले ओखला निवासी को बेच दी थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दिल्ली में लाल किले के पास जोरदार ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत हुई है. ब्लास्ट होते ही लाल किले के पास अफरा-तफरी मच गई. इस ब्लास्ट की पूरी कहानी उस हुंडई आई20 कार के इर्द-गिर्द घूम रही है, जिसमें ब्लास्ट हुआ. दिल्ली के लालकिले के पास हुए धमाके के बाद जांच एजेंसियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उस i20 कार की पहचान की, जिसमें हुए जोरदार धमाके की वजह से दिल्ली दहल गई. ब्लास्ट होने वाली कार का HR26 नंबर गुरुग्राम निवासी मोहम्मद सलमान के नाम पर दर्ज पाया गया.

ये भी पढ़ें : लाल किला ब्लास्ट: दिल्ली और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज

कार मालिक ने क्या बताया

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने सलमान को डिटेन कर पूछताछ की. पूछताछ में सलमान ने बताया कि उसने यह कार डेढ़ साल पहले दिल्ली के ओखला निवासी देवेंद्र को बेच दी थी. सलमान ने कार से जुड़े सभी दस्तावेज गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिए हैं. अब जांच की दिशा ओखला की ओर बढ़ी है, जहां देवेंद्र से पूछताछ की जा रही है. जांच में यह भी सामने आया है कि ओखला निवासी ने कार को हरियाणा के अंबाला में किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था. इस जानकारी के बाद अंबाला पुलिस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है.

कार का दिल्ली, गुरुग्राम और अंबाला कनेक्शन

गुरुग्राम पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी संबंधित जांच एजेंसियों से साझा कर दी है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस RTO के साथ मिलकर कार के वर्तमान मालिक की पहचान करने में जुटी है. इस घटनाक्रम से साफ है कि धमाके की जांच अब तीन शहरों दिल्ली, गुरुग्राम और अंबाला में फैल चुकी है और हर कड़ी को जोड़ने की कोशिश की जा रही है ताकि इस विस्फोट के पीछे की हर एक बात पता चल सकें. अब इस मामले की जांच में दिल्ली के साथ अंबाला पुलिस भी जुट चुकी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में लालकिले के पास कार में विस्फोट कहां हुआ? पूरा नक्शा समझिए

Featured Video Of The Day
Delhi Blast: Lal Qila के पास i-20 Car में हुआ धमाका, गाड़ी में सवार थे लोग | Breaking News