दिल्ली में चलेगी देश की पहली 3 कोच वाली मेट्रो, क्या होगा रूट और कब तक होगा तैयार,  पढ़ें सबकुछ

फेज़-IV का लाजपत नगर - साकेत जी ब्लॉक मेट्रो कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में दूसरी सबसे छोटी मेट्रो लाइन (8 किलोमीटर) होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में नए मेट्रो रूट पर चलेगी मेट्रो
नई दिल्ली:

दिल्ली के लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर को हरी झंडी मिल गई है. इस रूट पर कुल आठ स्टेशन होंगे. देश का यह पहला ऐसा मेट्रो रूट होगा जिसमें सिर्फ तीन कोच ही होंगे. इस रूट की कुल लंबाई 8 किलोमीटर की होगी और इस रूट पर हर दिन 80 हजार यात्री सफर कर पाएंगे.यह रूट कई इंटरचेंज से होकर गुजरी है. इंटरचेंज की वजह से इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों दूसरे रूट्स तक की यात्रा करने में भी सहूलियत होगी. इस रूट के शुरू होने का अनुमान 2029 तक है. अगले कुछ महीनों में इस रूट पर काम शुरू हो सकता है. 

फेज़-IV का लाजपत नगर - साकेत जी ब्लॉक मेट्रो कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में दूसरी सबसे छोटी मेट्रो लाइन (8 किलोमीटर) होगी. इससे मौजूदा मेट्रो कॉरिडोर के साथ निर्बाध इंटरचेंज सुनिश्चित करते हुए लास्ट माइल कनेक्टिविटी का विस्तार करेगी.इस रूट के शुरू होने से लाभ ये होगा कि इससे प्रति ट्रिप ऊर्जा की कम खपत होगी.

हर कोच की क्षमता लगभग 300 यात्रियों की होगी

इससे पर्यावरण को भी कम नुकसान होगा और खर्च भी कम लगेगा.हर कोच में  बैठने और खड़े होने की क्षमता लगभग 300 यात्री की होगी यानी 3 कोच में कुल प्रति ट्रिप 900 यात्री यात्रा कर सकेंगे . 

इस रूट्स पर ये स्टेशन होंगे

नए कॉरिडोर में आठ महत्वपूर्ण स्टेशन हैं, जिसमें लाजपत नगर (पिंक और वायलेट लाइनों के साथ इंटरचेंज) एंड्रयूज गंज,  जीके-1, चिराग दिल्ली (मैजेंटा लाइन के साथ इंटरचेंज), पुष्पा भवन, साकेत कोर्ट, पुष्प विहार , साकेत जी ब्लॉक (गोल्डन लाइन के साथ इंटरचेंज), स्टेशन शामिल है.

Featured Video Of The Day
Trump Putin Alaska Meet: ट्रंप-पुतिन के बीच मुलाकात से समझौता होगा या महाविनाश का ट्रिगर दबेगा?
Topics mentioned in this article