Delhi Metro: दिल्ली NCR को नए साल का तोहफा,मेट्रो के पांचवें फेज की 3 नई लाइनों को मिली मंजूरी 

Delhi Metro News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की आज बैठक हुई. इसमें दिल्ली मेट्रो के 5वें चरण की तीन नई लाइनों को मंजूरी दी गई. इससे नोएडा, फरीदाबाद से गुरुग्राम आने वाले यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Delhi Metro Phase VA Project
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के 5वें फेज के तहत तीन नई लाइनों को मंजूरी दी है, जिनमें 13 नए स्टेशन होंगे
  • दिल्ली मेट्रो का विस्तार लगभग 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से होगा. इसका नेटवर्क 450 किमी से अधिक हो जाएगा
  • कालिंदी कुंज से तुगलकाबाद मार्ग बनने से नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम के यात्रियों को सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Delhi Metro Latest Updates: दिल्ली एनसीआर को क्रिसमस नए साल का बड़ा तोहफा मिला है. दिल्ली में बढ़ती भीड़ के बीच सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली मेट्रो के पांचवें फेज की तीन नई लाइनों को आज मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को बैठक में दिल्ली मेट्रो के 5ए चरण के लिए तीन लाइनों को हरी झंडी दी गई. इसमें 13 नए मेट्रो स्टेशन के साथ करीब 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली मेट्रो का विस्तार किया जाएगा. पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे ये कैबिनेट बैठक हुई. इसके साथ ही दिल्ली में मेट्रो नेटवर्क की लंबाई 450 किलोमीटर से भी अधिक हो जाएगी. कालिंदी कुंज से तुगलकाबाद मार्ग लाइन बनने से नोएडा, फरीदाबाद से गुरुग्राम जाने वाले मेट्रो यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के 5ए परियोजना को मंजूरी दी है. इसके तहत 13 नए स्टेशन बनाए जाएंगे. इसमें तीन एलिवेटेड और 10 अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे. 16 किलोमीटर लंबी ये परियोजना 3 साल में पूरी होगी और इसमें 12 हजार 15 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इस प्रोजेक्ट के साथ दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 400 किमी के पार कर जाएगे.

तीन कॉरिडोर को मंजूरी

  • रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ-9.9 किमी-9570 करोड़
  • एयरोसिटी से एयरपोर्ट टर्मिनल 1-2.3 किमी-1419 करोड़
  • तुगलकाबाद से कालिंदाकुंज-3.9 किमी-1024 करोड़

आरके आश्रम मार्ग: इंद्रप्रस्थ खंड बॉटनिकल गार्डन से आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर का विस्तार होगा. यह सेंट्रल विस्टा क्षेत्र को मेट्रो नेटवर्क देगा.

एयरपोर्ट से बेहतर कनेक्टिविटी: एयरोसिटी से आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 1 और तुगलकाबाद से  कालिंदी कुंज खंड का एक्पैंशन होगा. इसमें एयरोसिटी से तुगलकाबाद कॉरिडोर का विस्तार होगा. साथ ही  तुगलकाबाद, साकेत, कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. इसमें कुल 13 मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे. इनमें से 10 स्टेशन अंडरग्राउंड और 3 स्टेशन एलिवेटेड होंगे. 

ये भी पढ़ेंगे- नोएडा-फरीदाबाद वाले सीधे कैसे जा पाएंगे गुड़गांव, दिल्ली मेट्रो के तीन नए कॉरिडोर का पूरा रूट समझिए

कालिंदी कुंज से तुगलकाबाद मार्ग लाइन बनने से नोएडा, फरीदाबाद से गुरुग्राम जाने वाले मेट्रो यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी.

Advertisement

साउथ दिल्ली को मिला तोहफा

कॉरिडोर 1 पूरा होने से वेस्ट, नार्थ और पुरानी दिल्ली के बीच नई दिल्ली से कनेक्टिविटी बेहतर होगी. कॉरिडोर 1 आरके आश्रम से इंद्रप्रस्थ तक (10 किमी) के पूरा होने के बाद पश्चिम, उत्तर और पुरानी दिल्ली की मध्य दिल्ली से कनेक्टिविटी में सुधार होगा.इसके साथ एयरोसिटी से आईजीआई एयरपोर्ट टी 1 तक (2.26 किमी) और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक (3.9 किमी) और साउथ दिल्ली को साकेत, छतरपुर से होते हुए एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 तक जोड़ा जाएगा.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के फेज-4 में कुल छह कॉरिडोर है. इसमें पिंक लाइन, गोल्डन लाइन और मैजेंटा लाइन पर अब फोकस है. दिल्ली और मेरठ के बीच रैपिड रेल नमो भारत का रूट भी अब पूरा हो गया है और दोनों शहरों के बीच एक घंटे से कम वक्त में सफर पूरा होगा. 

चौथे चरण का काम पहले ही शुरू हुआ

Delhi Metro की कई मेट्रो परियोजनाओं पर पहले ही काम चल रहा है. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने चौथे चरण के तहत साकेत जी ब्लॉक-लाजपत नगर खंड पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. परियोजना में साकेत के नजदीक पुष्पा भवन में गोल्डन लाइन (लाइन-11) के एलिवेटेड सेक्शन के लिए भूमि पूजन और पहले टेक्स्टिंग पाइलिंग समारोह के साथ हुआ था.

Advertisement

साकेत जी ब्लॉक-लाजपत नगर कॉरिडोर 

साकेत जी ब्लॉक-लाजपत नगर कॉरिडोर को 2029 तक पूरा होने का लक्ष्य है. 8 किलोमीटर लंबा साकेत जी ब्लॉक आईजीआई एयरपोर्ट-तुगलकाबाद कॉरिडोर से अलग होगा. इसमें लाजपत नगर, एंड्रयूज गंज, ग्रेटर कैलाश-1, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर, पुष्प विहार और साकेत जी ब्लॉक में आठ एलिवेटेड स्टेशन होंगे.

दिल्ली मेट्रो के 3 मेन कॉरिडोर (Delhi Metro Corridor)

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का नेटवर्क 72 किलोमीटर का है. ये दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा मेट्रो कॉरिडोर है. मौजपुर से मजलिस पार्क तक 8 स्टेशनों का 12 किमी का नया नेटवर्क जल्द प्रारंभ हो सकता है. इससे बुराड़ी, झरोदा माजरा, जगतपुर जैसे एरिया को इससे फायदा होगा. 

Advertisement

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का एक्सटेंशन 27 किलोमीटर का होगा.यह वेस्ट दिल्ली के कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से आरके आश्रम तक जाएगी. इसमें 21 मेट्रो स्टेशन बनेंगे और इसमें पीरागढ़, मंगोलपुरी जैसे सेंटर्स भी जुड़ेंगे.जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क तक लाइन शुरू भी हो चुकी है. मजलिस पार्क से दीपाली चौक तक नया हिस्सा भी 2026 के आखिरी में पूरा हो सकता है.

दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन 

साउथ दिल्ली के लिए मेट्रो की गोल्डन लाइन पर भी कदम आगे बढ़े हैं. गोल्डन लाइन मेट्रो में 15 नए स्टेशन प्रस्तावित हैं. इसमें 15 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं. यह वसंत कुंज, छतरपुर, संगम विहार और महिपालपुर जैसे इलाकों के लिए काफी फायदेमंद होगी. 

साकेत नगर से लाजपत नगर तक मेट्रो

साकेत नगर से लाजपत नगर के बीच एक और मेट्रो कॉरिडोर पर काम जल्द प्रारंभ हो सकता है. ये मेट्रो परियोजना 2029 के अंत तक पूरी हो सकती है. दिल्ली मेट्रो की इस परियोजना पर सरकार का फोकस है.

दिल्ली मेट्रो फेज 4 कॉरिडोर 
  1. रिठाला-कुंडली (लाइन 21): ये रिठाला कुंडली से हरियाणा (सोनीपत) तक मेट्रो कनेक्टिविटी का विस्तार करती है.इससे नरेला, बवाना और रोहिणी को फायदा मिलेगा.
  2. जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम (लाइन 8): दिल्ली वेस्ट को सेंट्रल दिल्ली से जोड़ती है, जिससे आरके आश्रम मार्ग तक पहुंच बेहतर होगी.
  3. एयरोसिटी-तुगलकाबाद (लाइन 10): साउथ दिल्ली को एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस से जोड़ती है. इससे हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
  4. लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक (गोल्डन लाइन - लाइन 11): साउथ दिल्ली की मेट्रो कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.
     
Featured Video Of The Day
Aligarh Muslim University Student Suicide: AMU के अंदर छात्रा ने क्यों दी जान? #shorts #upnews
Topics mentioned in this article