प्रदूषण के चलते निर्माण कार्य बंद, रजिस्‍टर्ड मजदूरों को तुरंत पांच हजार रुपये देगी दिल्‍ली सरकार

 बढ़ते प्रदूषण के चलते ज्यादा दिन कंस्ट्रक्शन बन्द रहने पर न्यूनतम वेतन के आधार पर भरपाई की जाएगी. जिन मजदूरों का रजिस्ट्रेशन नही है  उनका ऑन साइट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अरविंद केजरीवाल ने कहा, प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार कई कदम उठा रही है,
नई दिल्‍ली:

दिल्ली सरकार ने महत्‍वपूर्ण घोषणा करते हुए रजिस्टर्ड मज़दूरों को तुरंत 5 हज़ार रुपये देने का फैसला  किया है. बढ़ते प्रदूषण के चलते ज्यादा दिन कंस्ट्रक्शन बन्द रहने पर न्यूनतम वेतन के आधार पर भरपाई की जाएगी. जिन मजदूरों का रजिस्ट्रेशन नही है  उनका ऑन साइट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कल ही राज्यों को मज़दूरों को कंस्ट्रक्शन बन्द होने के चलते भुगतान करने के लिए निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार अपने स्तर पर कई कदम उठा रही है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का आदेश सिर माथे पर. सुप्रीम कोर्ट से जो भी आदेश मिलते हैं, उनकी सलाह भी मिलती है, तो हम सभी कदम उठाते हैं, सभी पर अमल करते हैं.

एक्ट्रेस कंगना रनौत को दिल्ली असेंबली के पैनल का समन, सिख समाज पर की थी टिप्पणी

उन्‍होंने कहा कि प्रदूषण की वजह से कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज पर पिछले कई दिनों से रोक लगी है. आज ही मैंने आदेश दिया है कि पूरी दिल्ली में जो भी कंस्ट्रक्शन वर्कर हैं, उन सभी के खाते में तुरंत 5 हज़ार रुपए डाले जाएं. कंस्ट्रक्शन पर बैन के कारण इन श्रमिकों का जो भी लॉस हुआ होगा, मिनिमम वेज के हिसाब से हम उसकी भरपाई भी करेंगे. साथ ही, दिल्ली के जिन कंस्ट्रक्शन वर्कर्स ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके लिए पूरी दिल्ली में कंस्ट्रक्शन साइट्स पर ही रजिस्ट्रेशन कैंप लगाकर उनका रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा.

संजय सिंह और अखिलेश यादव के बीच हुई मुलाकात पर केजरीवाल ने कहा, 'उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर दोनों के बीच यह एक मुलाकात थी.'

Advertisement
मुंबई में भी बढ़ा प्रदूषण, अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज

Featured Video Of The Day
Stock Market Crash: शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट की क्या है असल वजह? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article