EWS श्रेणी के स्‍टूडेंट्स को दाखिला न देने पर दिल्‍ली सरकार की सख्‍त कार्रवाई, स्‍कूल की मान्‍यता वापस ली

स्कूल को कई बार कारण बताओ नोटिस दिया गया था, लेकिन इसने EWS कोटे के तहत छात्रों का प्रवेश लेने और स्टेशनरी देने से इनकार कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
EWS श्रेणी में स्‍टूडेंट्स को दाखिला न देने के मामले में दिल्‍ली सरकार ने सख्‍त कार्रवाई की है
नई दिल्‍ली:

दिल्ली सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी में स्‍टूडेंट्स को दाखिला न देने के मामले में एक स्कूल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इसकी मान्‍यता रद्द कर दी है. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने एससी/एसटी कल्याण समिति की सिफारिश पर जेडी टाइटलर स्कूल की मान्यता वापस ले ली है.अधिकारियों ने बताया कि जेडी टाइटलर स्कूल को 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए किसी भी छात्र को दाखिला नहीं देने और स्कूल के संचालन तक कर्मचारियों के वेतन और बकाया का भुगतान करने के लिए कहा गया है. स्कूल के अधिकारियों से इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण समिति की सिफारिशों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है. शिक्षा निदेशालय (डीओई) का यह आदेश एक अप्रैल, 2022 से प्रभावी होगा.अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण समिति के अध्यक्ष विशेष रवि ने कहा, ‘‘यह पाया गया कि स्कूल ने ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत कुछ छात्रों को दाखिल नहीं दिया था और छात्रों को मुफ्त स्टेशनरी भी प्रदान नहीं की था.''उन्होंने कहा, ‘‘स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की सिफारिश की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल को निर्देश दिया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 से किसी भी कक्षा में नए छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाए.'' डीओई ने ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत छात्रों को दाखिला देने से इनकार करने वाले निजी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. (भाषा से भी इनपुट)

Advertisement

* "मुझे टीवी से ही जानकारी मिली"; RJD नेताओं के यहां छापेमारी पर बोले सुशील कुमार मोदी
* CM योगी के भड़काऊ बयान वाले मामले की सुनवाई के बाद SC ने फैसला सुरक्षित रखा
* नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा

Advertisement

संबित पात्रा का AAP पर हमला, बोले- "आबकारी नीति में हुआ घोटाला, सिसोदिया से पूछे सवाल"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News