साल 2024 खत्म होने को है, ऐसे में लोग 2025 के आगमन की तैयारी में जुट गए हैं. नए साल के स्वागत में कई तरह की पार्टियां आयोजित की जाती हैं, इसमें शराब भी शामिल होता है. ऐसे में दिल्ली में शराब के शौकीन लोगों के लिए नए साल यानी 2025 को लेकर ये खबर जरूरी है. सरकार द्वारा जारी सूची के मुताबिक 2025 में कई दिन मयखानों पर ताला लगा रहेगा, मतलब इन दिनों को 'ड्राई डे' घोषित किया गया है.
दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने साल 2025 में किस-किस दिन शराब की दुकान बंद रहेगी, उसकी एक सूची जारी की है. आइए आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से दिन हैं, जब आप दुकानों से शराब नहीं खरीद पाएंगे.
इसके अलावा भी कई दिन ऐसे हो सकते हैं, जब सरकार किसी खास दिन शांति बनाए रखने को लेकर ड्राई डे घोषित कर सकती है, जिसके लिए वो नोटिफिकेशन जारी करती है.
अलग-अलग होते हैं सभी राज्यों के 'ड्राई डे'
सभी राज्य सरकारें वहां मनाए जाने वाले पर्व और उत्सव के मुताबिक 'ड्राई डे' घोषित करती है. इसका मुख्य उद्देश्य समाज में शांति बनाए रखना और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना है, ताकि लोग शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार मना सकें.
'ड्राई डे' पर शराब बेचना, खरीदना या परोसना होता है प्रतिबंधित
देशभर में कई त्योहार होते हैं, कई राष्ट्रीय त्योहार भी होते हैं, ऐसे में उस दिन के लिए घोषणा कर रेस्तरां, पब, बार और शराब की दुकानों पर शराब बेचना, खरीदना या परोसना पूरी तरह से प्रतिबंधित होता है. सरकार इन प्रतिबंधों को त्योहारों और राष्ट्रीय महत्व के दिनों पर लागू करती है.