दिल्ली पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए ड्रोन को जब्त कर लिया है (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) लाल किले पर उड़ता हुए ड्रोन देखकर पुलिसकर्मियों को पसीने छूट गए. यह ड्रोन, लाल किले (Red fort) के ऊपर उड़ रहा था. ड्रोन जैसे ही उड़ते हुए देखा गया, पुलिस में हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए ड्रोन को जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, 1 अगस्त को लाल किले के पीछे वाले रोड विजय घाट पर वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी, इसकी शूटिंग के दौरान ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. उस ड्रोन को लालकिले के ऊपर ले जाया गया. दिल्ली पुलिस के स्टाफ ने जैसे ही ड्रोन को देखा तो हड़कंप मच गया.
उस ड्रोन पर नजऱ रखी गई और बाद में नीचे उतरते ही उसको कब्जे में ले लिया गया है. जानकारी के अनुसार, वेब सीरीज की शूटिंग करने वालों के पास ड्रोन उड़ाने की परमिशन नहीं थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ड्रोन को जब्त कर लिया है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal के MP Ziaur Rahman Barq को Allahabad High Court से बड़ा झटका, FIR रद्द करने की मांग ठुकराई