Delhi: बीजेपी नेता देवेंद्र चौधरी और कांग्रेस के रमेश पंडित ने थामा AAP का दामन

इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि मैं देवेन्द्र चौधरी व रमेश पंडित को व्यक्तिगत रूप से काफी लम्बे समय से जानता हूं. इनका जनता से जुड़ने का तरीका, कार्यशैली व कार्यकुशलता सराहनीय है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
नई दिल्‍ली:

Delhi News: दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क, परिवहन और वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी (AAP)से जुड़ रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा से दो बार के निगम पार्षद व शहादरा दक्षिण के चेयरमैन देवेन्द्र चौधरी व कांग्रेस के पूर्व पार्षद व डीडीए के पूर्व सदस्य रमेश पंडित र्जनों कार्यकर्ताओं के साथ AAP में शामिल हो गए.दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने टोपी और पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि देश की राजनीति बदल रही है.जो लोग जनता और देशहित के लिए कुछ करना चाहते है वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे है. यहां ‘आप' एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक भी मौजूद रहे.

इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि मैं देवेन्द्र चौधरी व रमेश पंडित को व्यक्तिगत रूप से काफी लम्बे समय से जानता हूं. इनका जनता से जुड़ने का तरीका, कार्यशैली व कार्यकुशलता सराहनीय है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्‍व  में AAP ने जनता के हितों के लिए ऐसे काम किए है जिसे राजनीति में कभी संभव नहीं माना जाता था.उन्होंने कहा कि दिल्ली में  AAP ने जिस तरह शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी-बिजली व जनहित के अन्य कामों को किया है उससे प्रभावित होकर देवेन्द्र चौधरी जी व रमेश पंडित जी आज पार्टी में शामिल हो रहे है.आप आदमी पार्टी जनता को बेहतर सुविधाएं देने का एक आंदोलन है और मैं दोनों का इस आन्दोलन में स्वागत करता हूं और आशा करता हूं कि वे आम आदमी पार्टी से जुड़कर और जबरदस्त तरीके से समाज की सेवा करेंगे. 

इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में विकास का जो मॉडल तैयार किया है, आज उसकी चर्चा दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में हो रही है. उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा में ये कमी देखने को मिली और वर्तमान में भाजपा दिल्ली की जो स्थिति है वो किसी से छुपी नहीं है.आज चुनिंदा लोगों ने पार्टी पर कब्ज़ा जमा रखा है और जनता को, उनके कामों को अनदेखा कर रहे है.जनता के लिए काम करने वाले लोगों को आम आदमी पार्टी में अहमियत मिल रही है यहीं कारण है की मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं. चौधरी भाजपा से दो बार के निगम पार्षद रहे है साथ ही वो शहादरा दक्षिण के चेयरमैन भी रहे है. रमेश पंडित ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्‍व में दिल्ली वर्ल्ड क्लास शहर बनने की ओर बढ़ रही है.लेकिन एक ओर दिल्ली सरकार दिल्ली को शानदार बनाने में लगी है वहीं दूसरी ओर एमसीडी में  बैठी भाजपा ने दिल्ली की दुर्दशा कर दी है. 

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* अशनीर ग्रोवर अब कर्मचारी, निदेशक, संस्थापक नहीं, उनका परिवार गड़बड़ियों में था शामिल, BharatPe का आरोप
* 31 फ्लाइट्स 8 मार्च तक 6300 से अधिक भारतीयों को यूक्रेन से लाएंगी भारत : रिपोर्ट
* शार्प शूटरों और दिल्ली पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बाहरी उत्तरी जिला

Advertisement

VIDEO: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच अर्थव्यवस्था पर असर, लोगों को जरूरी सामान की हो रही किल्लत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article