बांके बिहारी मंदिर के गर्भगृह में लगी चांदी की चौखट के रासायनिक इत्र पूजा से चांदी नष्ट हो गई है चौखट पर चांदी की परत पतली होने के कारण केमिकल युक्त इत्र की वजह से रासायनिक प्रतिक्रिया हुई चांदी नष्ट होने के बाद वायरल तस्वीरों के कारण मंदिर परिसर में चांदी चोरी की आशंका फैल गई थी