मिंग परिवार नामक माफिया समूह ने 14 चीनी नागरिकों की हत्या सहित गंभीर अपराधों को अंजाम दिया था म्यांमार ने 2023 के मध्य से 53,000 से अधिक संदिग्ध धोखेबाजों को चीन के हवाले किया है चीनी सर्वोच्च अदालत ने अपराधों की गंभीरता को देखते हुए मृत्युदंड के फैसले को बरकरार रखा है