'मां और मुझ पर झूठे आरोप लगाए': केजरीवाल के खिलाफ केस फाइल करेंगे संदीप दीक्षित

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने इसके अलावा पंजाब सरकार पर चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए दिल्ली में ‘‘बड़ी मात्रा में नकदी’’ (करोड़ों में) भेजने का भी आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी हलचल भी तेज हो चली है. पिछले कई दिनों से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ क्रिमिनल और सिविल डिफ़ेमेशन केस फाइल करने जा रहा हूं.

मां और मुझ पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए

संदीप दीक्षित ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 10 करोड़ का डिफ़ेमेशन केस कोर्ट में फ़ाइल करने जा रहा हूं. शीला जी और मुझ पर अरविंद केजरीवाल ने झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए. इसके लिए डिफ़ेमेशन केस फाइल करूंगा. इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जासूसी और अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब से बड़ी मात्रा में नकदी दिल्ली लाए जाने के कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के आरोप पर जांच के आदेश दे दिए हैं.

संदीप दीक्षित ने जासूसी का भी आरोप लगाया

संदीप दीक्षित ने 25 दिसंबर को लिखे पत्र में दिल्ली में अपने आवास के बाहर ‘पंजाब सरकार' के खुफिया कर्मियों की कथित मौजूदगी का जिक्र किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि इन कर्मियों से जुड़े ‘आधिकारिक वाहन' अक्सर उनके घर के बाहर देखे जाते हैं, जो कहीं न कहीं निगरानी का संकेत है. आम आदमी पार्टी ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलने के लिए बीजेपी और कांग्रेस की मिलीभगत है. पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली के लिए उनके (भाजपा और कांग्रेस) पास कोई दूरदृष्टि या योजना नहीं है और उनके सभी आरोप और मामले हमेशा गलत साबित हुए हैं.''

संदीप दीक्षित के आरोप पर एक्शन में एलजी

कांग्रेस नेता ये भी कह चुके हैं कि हरियाणा और राजस्थान होकर कुछ ‘निजी वाहन' दिल्ली आ रहे हैं जो अक्सर पंजाब पुलिस की सुरक्षा में होते हैं. उपराज्यपाल कार्यालय ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को शहर की सीमाओं पर वाहनों की जांच करने के लिए ‘‘तत्काल कदम'' उठाने का आदेश दिया, खासकर ऐसे वाहन जो पंजाब से आते हैं. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के पुलिस महानिदेशकों को ‘हाई अलर्ट' पर रहने और किसी भी असामान्य गतिविधि पर नजर रखने की सलाह दी गई है.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh ने Jyoti पर लगाए आरोप तो फिर ज्योति ने किया पलटवार | Syed Suhail | Bihar Elections