BJP सांसद ने दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कहे अपशब्‍द, AAP ने जारी किया वीडियो

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "इनका आईटी सेल रोज एक वीडियो डालता है. अगर इस वीडियो के ऊपर पीएम नरेंद्र मोदी जी से लेकर पूरे भारतीय जनता पार्टी अगर उनके अंदर थोड़ी सी भी साहस है तो कुछ बोले. बीजेपी के एक भी नेता यह नहीं बोले की सीएम के खिलाफ ऐसी शब्दावली गलत है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
 संजय सिंह, आम आदमी पार्टी के सांसद
नई दिल्ली:

PM नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच एक बार फिर से जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में BJP सांसद, एक प्रदर्शन के दौरान CM अरविंद केजरीवाल को 'क****' कह रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "इनका आईटी सेल रोज एक वीडियो डालता है. अगर इस वीडियो के ऊपर पीएम नरेंद्र मोदी जी से लेकर पूरे भारतीय जनता पार्टी अगर उनके अंदर थोड़ी सा भी साहस है तो कुछ बोले. बीजेपी के एक भी नेता यह नहीं बोले कि सीएम के खिलाफ ऐसी शब्दावली गलत है.

आप नेता सांसद संजय सिंह ने कहा, " केंद्रीय मंत्री, BJP के नेता वीडियो ट्वीट कर रहे हैं, अगर किसी भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री में नैतिक साहस है तो यह वीडियो ट्वीट करके देखें.

बता दें कि कुछ दिन पहले, आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया का विवादित बयान सामने आया था. उन्होंने पीएम मोदी को अपशब्द कहे हैं. गोपाल इटालिया का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी AAP पर हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता की ओर से गोपाल इटालिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें:- 
“पीएम मोदी का अपमान पिछड़ी जाति का अपमान है” संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘आप' पर बोला हमला
“आप 2024 के लिए तैयार रहे...हम जीतेंगे”: पार्टी अधिवेशन में तेजस्वी यादव

"""मुझे पीएम बनने के लिए दिया आशीर्वाद"; गुजरात में मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए बोले पीएम

Advertisement
Featured Video Of The Day
India’s Agni-5 Missile Test: ट्रेन से मिसाइल लॉन्च! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article