सोनू सूद के ठिकानों पर आयकर सर्वे से AAP खफा, संजय सिंह बोले-जिन्‍हें सम्‍मानित करना चाहिए, उन पर छापे पड़ रहे

जब संजय सिंह से पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी (AAP) का ब्रांड एंबेसेडर बनने की वजह से सोनू सूद पर ये छापे पड़े हैं तो उनका कहना था कि जनता सब देख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

सोनू सूद के ठिकानों पर आयकर सर्वे को लेकर 'आप' नेता संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है

नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद (Sonu Sood) के ठिकानों पर आयकर 'सर्वे' की खबर को लेकर आम आदमी पार्टी( AAP) की ओर से  तीखी प्रतिक्रिया आई है. पार्टी नेता और सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh)ने कहा, 'मुझे यह जानकार हैरानी हो रही है कि जिस व्यक्ति ने कोरोना महामारी के दौरान दिन-रात लगकर लोगों के लिए काम किया, लोगों की जान बचाने के लिए काम किया, अपने घर के सामान को गिरवी रखकर लोगों की मदद की, उसके घर में इनकम टैक्स के छापे मारे जा रहे हैं. आख‍िर आप संदेश क्या देना चाहते हैं. इस देश में जिस व्यक्त‍ि को सरकार को सम्मानित करना चाहिए, उसके यहां छापे पड़ रहे हैं.'उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिनकी सरकारों में गंगा नदी में लाशें तैरती रहीं, चील-कौवे उन्हें नोचते नजर आए, और जो आदमी दिन-रात लोगों के लिए काम कर रहा है, मदद कर रहा है, उसके यहां आप छापे डलवा रहे हैं. ये बहुत ही शर्मनाक घटना है और मोदी सरकार की जितनी भर्त्‍सना की जाए, कम है. 

जब संजय सिंह से पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी (AAP) का ब्रांड एंबेसेडर बनने की वजह से सोनू सूद पर ये छापे पड़े हैं तो उनका कहना था कि जनता सब देख रही है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया ने तो 15 दिन पहले ही कह दिया था कि हमारे लोगों पर ईडी और इनकम टैक्स के छापे पड़ेंगे. लेकिन पूरे देश ने देखा है कि सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान कितना काम किया. मजदूरों, आम लोगों, कोरोना पीड़ि‍तों की मदद की. बड़े से बड़े ऑपरेशन कराने और इलाज कराने में भी सोनू सूद का नाम आगे आता है. जब दिल्ली में हमारी सरकार ने ऑटो ऑक्सीजन की शुरुआत की थी तो सोनू सूद ने खुद फोन कर पूछा था कि इसमें वो किस तरह से मदद कर सकते हैं. ऐसे व्यक्त‍ि को निशाना बनाकर और इनकम टैक्स का छापा डालकर आप क्या साबित करना चाहते हैं. क्या बहादुरी आप दिखाना चाहते है?

बता दें कि सोनू सूद दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के ‘देश का मेंटर' कार्यक्रम के ब्रांड अंबेसडर हैं. 27 अगस्त को खुद मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की थी. इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को उनकी पसंद का करियर चुनने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा. केजरीवाल और सूद के बीच मुलाकात के बाद यह घोषणा की गई थी.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* हरियाणा के गांव में बुखार से 10 दिनों में आठ बच्चों की मौत के बाद मचा हड़कंप
* "क्या आप सरकार को देशद्रोही कहेंगे...?" इन्फोसिस के बचाव में RSS की पत्रिका पर बरसे रघुराम राजन
* Video: प्रेम संबंध और घर से भागने पर युवती के परिजनों ने हथौड़े से की युवक की पिटाई

Advertisement