Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के बीच बूंदाबादी से लोगों को गर्मी से मिली राहत

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम के मिजाज में फिर से बदलाव देखने को मिला है. शनिवार दोपहर बाद दिल्ली, नोएडा के कई हिस्सों में तेज आंधी के बीच बूंदाबादी हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शनिवार दोपहर बाद दिल्ली, नोएडा में तेज आंधी के साथ बूंदाबादी हुई.

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज फिर बदला है. शनिवार को दोपहर बाद तक भीषण गर्मी पड़ रही थी. तेज धूप लोगों की परीक्षा ले रहा था. लेकिन दोपहर तीन बजे के करीब अचानक से मौसम का मिजाज बदला. फिर तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई. इससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली. इससे पहले शुक्रवार को भी दोपहर बाद कुछ देर के लिए दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश आई थी. ऐसे में यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला हो. 

मौसम विज्ञान विभाग ने भी बीते दिनों जारी पूर्वानुमान में दिल्ली-एनसीआर में 16 मई के बाद से मौसम बदलने की भविष्यवाणी की थी. जो अभी तक सच साबित होती नजर आई है.

शनिवार दोपहर बाद दिल्ली में मौसम के बदले अंदाज का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तेज आंधी चल रही है. 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 17 मई और 18 मई को क्षेत्र में गरज के साथ बारिश और आंधी आने की संभावना है. साथ ही धूल भरी हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. इस दौरान सतही हवाएं भी तेज रहेंगी. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री के आसपास रह सकती है.

इन दिनों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. 19 और 20 मई को भी तेज सतही हवाएं दिन के समय सक्रिय रहेंगी. हालांकि, 21 और 22 मई को मौसम कुछ हद तक सामान्य रहने की संभावना जताई गई है.

Advertisement

Advertisement

इन दिनों आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा और कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. तापमान इस दौरान भी 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है. मौसम में लगातार हो रहे इन बदलावों ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया है.

बारिश और आंधी के बावजूद तापमान में गिरावट नहीं देखी जा रही, बल्कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव जलवायु परिवर्तन का एक संकेत हो सकता है. साथ ही, इस प्रकार का मौसम न केवल आम जनमानस को प्रभावित कर रहा है, बल्कि किसानों और दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी कठिनाइयां खड़ी कर रहा है.

Advertisement


यह भी पढ़ें - दिल्ली-NCR में मौसम फिर ले सकता है यू-टर्न, बारिश से लेकर धूल भरी हवाओं तक, जानें IMD का हर अपडेट

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के स्वदेशी हथियारों ने कैसे पराक्रम का परचम लहराया?