Cryptocurrency : जब मार्केट गिर रहा हो तो स्मार्ट निवेशकों को क्या करना चाहिए?

Cryptocurrency Investments: बाजार में वॉलेटिलिटी के वक्त फुलप्रूफ फैसले लेना मुश्किल हो सकता है, खासकर क्रिप्टो निवेशकों के मुश्किल और बढ़ जाती है. लेकिन अगर बेयर मार्केट में भी सही चाल चलें तो आगे चलकर आपके क्रिप्टोकरेंसी पोर्टफोलियो को फायदा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
Cryptocurrency बाजार में उतार-चढ़ाव बहुत तेजी से आते-जाते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

किसी भी बाजार की तरह क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी उतार-चढ़ाव (highly volatile cryptocurrency) होता है, हां इस बाजार में उतार-चढ़ाव कुछ ज्यादा ही होता है, खैर. जो लोग भी शेयर बाजार की शब्दावली से परिचित हैं, उन्हें पता होगा कि बाजार में उतार-चढ़ाव को बुल (Bull) और बेयर (Bear) मार्केट कहा जाता है. बाजार में वॉलेटिलिटी साल में कभी भी रह सकती है, ऐसे वक्त में फुलप्रूफ सुरक्षित फैसले लेना मुश्किल हो सकता है, खासकर अगर आप क्रिप्टो निवेशक हैं, तो आपके लिए मुश्किल और बढ़ जाती है.

चूंकि क्रिप्टो मार्केट बहुत ज्यादा वॉलेटाइल होता है, ऐसे में हम अभी यह नहीं कह सकते हैं कि हम बेयर मार्केट में हैं या बेयर मार्केट से बाहर निकल रहे हैं. सामान्यतया, गिरावट में चल रहे बाजार को बेयर मार्केट तब कहते हैं, जब स्टॉक/कमोडिटी की कीमतें उनकी पिछली ऊंचाई से 20 फीसदी से ज्यादा गिर जाती हैं, शेयरों पर निगेटिव रिटर्न मिलने लगते हैं. 

अगर क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो साल 2021 बहुत ही अप्रत्याशित रहा है. अगर बिटकॉइन और इथीरियम को ही देखें तो साल शुरू होने के बाद एक दो महीनों में इनकी कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई. लेकिन फिर मई के बाद से इनकी कीमतें 30 फीसदी घट गई हैं. लेकिन, पिछले कुछ हफ्तों में इनमें तेजी दिखी है.

क्या Cryptocurrency को कैश में करा सकते हैं कन्वर्ट? हां बिल्कुल, ये हैं तरीके

हालांकि, ये तो है कि अगर आप बेयर मार्केट में भी सही चाल चलें तो आगे चलकर आपके क्रिप्टोकरेंसी पोर्टफोलियो को फायदा होगा. हम यहां कुछ चीजें बता रहे हैं तो बेयर मार्केट में क्रिप्टोकरेंसी निवेशक ध्यान में रख सकते हैं. 

सही वक्त पर सही निवेश

मार्केट में जब गिरावट चल रही हो तो उस टाइम आप कुछ निवेश कर सकते हैं, जो लॉन्ग टर्म में आपकी मदद कर सकता है. बेयर मार्केट के साथ दिक्कत ये होती है कि आपको नहीं पता होता है कि गिरावट कब तक रहेगी या फिर कीमतें कहां तक गिरेंगी. इसके चलते या तो आप कभी सही वक्त से पहले निवेश कर बैठते हैं या फिर और इंतजार करने के चक्कर में सही मौका हाथ से निकल जाता है. 

चूंकि ये अनुमानों का खेल है, आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा. हालांकि, इसका एक सॉल्यूशन ये हो सकता है कि आप एक प्लान बना लें, जिसके तहत आप नियमित तौर पर एक तय रकम निवेश करते हैं, चाहे मार्केट की दिशा किधर भी जा रही हो. इसे डॉलर-कॉस्ट एवरेजिंग स्ट्रेटजी कहते हैं.

Advertisement

क्या आपको पता है आप Cryptocurrency से कर सकते हैं शॉपिंग? ये कंपनियां लेती हैं क्रिप्टो में पेमेंट

अपना क्रिप्टोकरेंसी प्रोफाइल डाइवर्स रखिए

अगर आप अब तक एक ही करेंसी में निवेश करते आए हैं, तो बेयर मार्केट में एक्सपेरिमेंट करने का अच्छा मौका मिल सकता है. जरूरी नहीं है कि हर क्रिप्टोकरेंसी की कीमत गिर रही हो. ऐसे में जब बाजार में गिरावट चल रही हो तो आप अच्छी रिसर्च करके ध्यान से अपना पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाई कर सकते हैं.

लॉन्ग टर्म की सोचिए

बेयर मार्केट में आप लॉन्ग टर्म की सोचकर निवेश के कुछ बढ़िया फैसले ले सकते हैं. ऐसे वक्त में जब कीमतें कम हैं और आप उनमें निवेश करते हैं, तो आपको लॉन्ग टर्म में इसका फायदा होगा. ऐसे वक्त में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना बहुत समझदारी नहीं होगी. अब चूंकि ये भी है कि क्रिप्टोकरेंसी की वॉलेटिलिटी को देखते हुए लॉन्ग टर्म के बारे में सोचना थोड़ा मुश्किल लगता है, लेकिन अगर समझदारी से फैसले लें तो फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement

Cryptocurrency : Bitcoin, Ether जैसी क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदते हैं? यहां जानिए बेसिक्स

जैसे कि मान लीजिए कि बिटकॉइन की कीमत मार्च, 2020 में 4,000 डॉलर यानी लगभग 2.97 लाख थी. इस साल इसने 33,000 डॉलर यानी 24.55 लाख का आंकड़ा पार कर लिया. यानी कि निवेशकों को इसपर 800 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 

इसी तरह Forbes की एक रिपोर्ट में कुछ एक्सपर्ट्स के हवाले से भविष्यवाणी की गई थी कि वैल्यू में गिरावट के बावजूद बिटकॉइन '2050 तक यूएस डॉलर को प्रमुख ग्लोबल करेंसी की हैसियत से रिप्लेस कर देगा.' एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया था कि इथीरियम जल्द ही 'बिटकॉइन की सबसे ज्यादा वैल्युएबल क्रिप्टोकरेंसी की जगह ले लेगा.' ऐसे में लॉन्ग टर्म पर नजर रखके, नियंत्रित तरीके से निवेश करें तो बेयर मार्केट का फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi 3.0 शासन का सही दृष्टिकोण : Former Norwegian minister Erik Solheim | NDTV India
Topics mentioned in this article