दिल्ली : म्यांमार मूल की महिला के साथ गैंगरेप, ऑटो चालक पर कपड़ा सुंघाकर अगवा करने का आरोप

देश की राजधानी दिल्ली में एक विदेश मूल की महिला ने आरोप शिकायत दर्ज करवाया है कि उसके साथ 4 लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
नई दिल्ली:

साउथ ईस्ट दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में एक विदेशी मूल की महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला म्यांमार मूल की है. जानकारी के अनुसार महिला ने आरोप लगाया है कि एक ऑटो चालक ने अगवा कर 4 लोगों के साथ मिलकर उसके साथ रात भर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला के द्वारा 26 फरवरी को पुलिस में शिकायत की गई है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

महिला ने कहा है कि कि ऑटो ड्राइवर ने मुंह पर कपड़ा सुंघा कर उसका किडनैप कर लिया था. फिर कमरे में मारपीट कर चार लोगों ने उसके साथ गलत काम किया. पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला विकासपुरी इलाके की रहने वाली है. पुलिस का कहना है कि इलाज के सिलसिले में वो यहां पति के साथ आई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है हालांकि अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article