दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल के बाहर कूड़े के ढेर में एक महिला का शव बरामद

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान या यौन उत्पीड़न के निशान नहीं पाए गए. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता की उम्र 40 के आसपास लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महिला विदेशी है या भारतीय, फिलहाल ये साफ नहीं.

रविवार को उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में हिंदूराव अस्पताल (Hindu Rao Hospital) के पास कूड़े के ढेर के बाहर एक अज्ञात महिला का शव मिला. इस बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान या यौन उत्पीड़न के निशान नहीं पाए गए. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता की उम्र 40 के आसपास लगती है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि वह नशे की आदी हो सकती है. पुलिस ने कहा कि शव के पास उसका कोई भी सामान नहीं मिला और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि महिला की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं और घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : "भेड़िये झुंड में शिकार करते हैं...": स्मृति ईरानी ने विपक्ष की बैठक पर कसा तंज

ये भी पढ़ें : मिजोरम: पुलिस ने 17 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवाएं की जब्त, एक गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: राजा भोज की धरती पर निवेश का महाकुंभ | Global Investors Summit 2025