महाराष्ट्र के अकोला जिले में मां ने अपनी 20 दिन की बीमार बेटी को मार डाला : पुलिस

लड़की को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और बाद में पोस्टमार्टम से पता चला कि नवजात बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई थी.

Advertisement
Read Time: 5 mins

महाराष्ट्र के अकोला जिले में अपनी 20 दिन की बीमार बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि वादी आदमपुर गांव की रहने वाली महिला (26) अपने मामा के साथ पिछले महीने अपनी बेटी को इलाज के लिए तेलहरा ग्रामीण अस्पताल ले गई थी. डॉक्टरों ने बच्चे को आगे के इलाज के लिए अकोला के जिला सामान्य अस्पताल में रेफर कर दिया.

हालांकि, लड़की को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और बाद में पोस्टमार्टम से पता चला कि नवजात बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई थी. पुलिस ने बताया, हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चला है.

महिला को गिरफ्तार किया गया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का आरोप लगाया गया है. मंगलवार को महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज़ झटके, नेपाल में आया था भूचाल
आज CJI बनने जा रहे जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने लगातार 10 घंटे सुनवाई कर बटोरी थी प्रशंसा
"आर्थिक सुधारों के लिए मनमोहन सिंह का आभारी है देश" : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की पूर्व PM की प्रशंसा

Featured Video Of The Day
Pune CA Death Case: Work Pressure' से मौत! Pune की घटना से Mental Stress पर फिर शुरू हुई बहस