वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है.
नई दिल्ली:
दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक लड़की पर हमला कर स्नैचिंग करने का वीडियो सामने आया है. घटना 4 सितंबर की बताई जा रही है, दिल्ली पुलिस ने इसके संबंध में मामला 5 सितंबर को दर्ज किया है. हालांकि, पुलिस को अभी तक आरोपी मिला नहीं है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 356/379/511 धारा के तहत मामला दर्ज किया है.
जब बदमाश लड़की पर हमला कर स्नैचिंग करने की कोशिश कर रहा था तो पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि रास्ते से जा रही लड़की पर बदमाश हमला करता है और उससे स्नैचिंग करने की कोशिश करता है. लेकिन लड़की ने उसे पकड़ लिया और बदमाश उसकी गिरफ्त से छूटकर जाना चाहता है. बदमाश का हाथ लड़की के गले पर है, और लड़की ने उसे पकड़ रखा है.
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर High-Level Meeting के बाद PM Modi से मिलने पहुंचे Amit Shah