गुरुग्राम के सेक्टर-23 में चोरों ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल (Lieutenant general) के घर में सेंध लगाकर 15 लाख रुपये के जेवरात, नकदी और घड़ियां चुरा लीं. लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एच एस बेदी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उनके घर में चोरी 26 अक्टूबर को दोपहर डेढ़ बजे से 27 अक्टूबर को दोपहर एक बजे के बीच हुई जब वह अपने परिवार के साथ नई दिल्ली में थे.
बेदी ने बताया कि जब हम लौटे, तो ग्रिल सहित मेरे घर की बेडरूम की खिड़की हटाई हुई मिली और सभी अलमारियां टूटी हुई थीं. सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा, 'मेरे घर से चार लाख रुपये के चांदी के सामान, ढाई लाख रुपये के सोने के गहने, करीब साढ़े चार लाख रुपये नकद, दो लाख रुपये के हीरे के झुमके और दो लाख रुपये की लग्जरी घड़ियां गायब मिलीं. शिकायत के आधार पर पालम विहार पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 457 (घर में जबरन घुसना), 380 (घर में चोरी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें :
- वीडियो: बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट के इंजन में टेकऑफ से ठीक पहले लगी आग, दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया
- "उम्मीद है दबाव में ट्विटर विपक्ष की आवाज नहीं दबाएगा", Twitter डील पर बोले राहुल गांधी
- सोशल मीडिया से जुड़ी शिकायतों के निपटारे के लिए तीन माह में बनेंगी अपीलीय समितियां
दिल्ली में सफर महंगा, ऑटो-टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी