घड़ी चोरी के आरोप में शिक्षकों ने छात्र को बेरहमी से पीटा, मौत के बाद कॉलेज को ताला लगाकर भागे

घड़ी चोरी का आरोप लगाकर तीन शिक्षकों द्वारा पिटाई किए जाने से घायल हुए एक छात्र की कानपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
घड़ी चोरी के आरोप में शिक्षकों ने छात्र को बेरहमी से पीटा, मौत के बाद कॉलेज को ताला लगाकर भागे
प्रतीकात्‍मक
कन्नौज (उत्तर प्रदेश):

कन्नौज जिले के छिबरामऊ स्थित एक इंटर कॉलेज में कथित रूप से घड़ी चोरी का आरोप लगाकर तीन शिक्षकों द्वारा पिटाई किए जाने से घायल हुए एक छात्र की कानपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने मंगलवार को बताया कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी मड़ैया गांव निवासी 15 वर्षीय दिलशान उर्फ राजा आर. एस. इण्टर कॉलेज में नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 23 जुलाई को गया था. आरोप है कि दोपहर को अवकाश के वक्त अध्यापक शिवकुमार यादव ने दिलशान को बुलाया और उस पर घड़ी चोरी करने का आरोप लगाया. 

सिंह ने बताया कि दिलशान के परिजनों का आरोप है कि यादव तथा साथी अध्यापक प्रभाकर और विवेक यादव ने दिलशान को कमरे में बंद करके उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर रविवार की शाम उसे कानपुर रेफर कर दिया गया. सोमवार देर रात छात्र की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. 

उन्होंने बताया कि सभी आरोपी शिक्षक इस वारदात के बाद कॉलेज में ताला लगा कर भाग गए हैं, उनकी तलाश की जा रही है. 

Advertisement

सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत का असल कारण पता लगेगा. उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में अगर छात्र की पिटाई करने की बात सामने आती है तो आरोपियों के खिलाफ कानूनन कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

* मुख्तार अंसारी के बेटे और पत्नी को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने गाजीपुर में कई जगहों पर की छापेमारी
* चीनी फोन बनाने वाली वीवो कंपनी ने देश की इकॉनमी को अस्थिर करने की कोशिश की है, ED का गंभीर आरोप
* बारिश में महिला ने बुलाई Uber कैब, आने के सवाल पर ड्राइवर बोला- 'क्या करूं, मन नहीं करता' अब्दुल्ला

Advertisement

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, 4 कर्मचारी गिरफ्तार | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आम लोगों के लिए India-Pakistan Border बंद किया गया
Topics mentioned in this article