UP : ड्यूटी जा रही महिला बैंक मैनेजर पर एसिड अटैक, बुरी तरह से जला चेहरा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) जिले से सोमवार को एक दुस्साहिक घटना सामने आई है. यहां एक बैंक में तैनात महिला मैनेजर पर एसिट अटैक हुआ. मैनेजर पर अज्ञात बदमाशों ने एडिस फेंक (Acid Attack) कर फरार हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पीड़िता को हाथ और सामने फेस आदि पर इंजरी हुई है.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) जिले से सोमवार को एक दुस्साहिक घटना सामने आई है. यहां एक बैंक में तैनात महिला मैनेजर पर एसिट अटैक हुआ. मैनेजर पर अज्ञात बदमाशों ने एडिस फेंक (Acid Attack) कर फरार हो गए. चीख-पुकार पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ मैनेजर (Bank Manager) को निजी अस्पताल में पहुंचाया. प्रयागराज जिले के हिम्मतगंज मोहल्ले की रहने वाली महिला कौशांबी जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा में बतौर बैंक मैनेजर तैनात हैं. पीड़ित घर से रोज की तरह स्कूटी से चरवा कोतवाली स्थित चिल्लाशहबाजी बैंक ऑफ बड़ौदा आ रही थी. स्कूटी चिल्लासाहबाजी के गांव के समीप पहुंचीं, तभी पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बैंक मैनेजर पर एसिड फेंक दिया. एसिड चेहरे पर पड़ते ही वह चीख कर जमीन पर गिर पड़ीं. 

मौके का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए. पीड़ित को जमीन पर तड़पता देख स्थानीय ग्रामीणों ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक मैनेजर की हालत को नाज़ुक होता देख उसे प्रयागराज के हायर हेल्थ सेंटर भेजा है. सूचना पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं. जांच में अब तक पुलिस एसिड अटैक करने वालों का पता नहीं लगा सकी है. पुलिस अधिकारी वारदात स्थल सहित उसके आसपास से गुजरने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

एडिशनल एसपी समर बहादुर ने बताया कि प्रयागराज से आकर चरवा के बैंक में नौकरी करने वाली महिला पर एसिड हमला हुआ है. उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावरों के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि प्रकरण की जांच की जा रही है. जल्द बदमाशों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पीड़िता को हाथ और सामने फेस आदि पर इंजरी हुई है. घटना के सम्बन्ध में केस दर्ज हो गया है. खुलासे के लिए 3 पुलिस टीम गठित की गई हैं. एक स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, दूसरी सीओ के नेतृत्व और तीसरी स्थानीय थाना पुलिस की है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

NOIDA: बीजेपी नेता के खिलाफ सख्त एक्शन, अवैध निर्माण गिराने पहुंचा बुलडोजर

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Mumbai MNS Protest | Changur Baba | Nitish Kumar | Gopal Khemka | Patna Encounter
Topics mentioned in this article