उत्तर प्रदेश के मेरठ में 11 वर्षीय लड़की के साथ कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार उसको एक कार के चालक ने कथित तौर पर अगवा कर लिया और उसका रेप किया. फिर शनिवार को मेरठ में एक सड़क पर फेंक दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लड़की की मां की शिकायत के आधार पर गंगानगर थाने में मामला दर्ज किया गया हैय
क्षेत्राधिकारी (सदर देहात) देवेश सिंह ने कहा कि महिला ने आरोप लगाया है कि शनिवार की सुबह उसकी बेटी दूध लेने गई थी और रास्ते में उसे कार में कोई उठा ले गया और फिर करीब एक घंटे बाद सड़क पर फेंक दिया. उन्होंने कहा कि महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया.
सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
सिंह ने कहा कि जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से घटना के संबंध में काफी जानकारी मिली. फुटेज से पता चलता है कि लड़की कार का दरवाजा खोलकर उसमें बैठती है.
उन्होंने कहा कि लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि उसके साथ बलात्कार हुआ है या नहीं. उन्होंने आश्वासन दिया कि कार और उसके चालक का जल्द पता लगा लिया जाएगा.
बच्ची की मां ने अपनी शिकायत में कहा है कि सुबह नौ बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी बेसुध हालत में डिवाइडर पर पड़ी है.
उसने कहा कि जैसे ही उसे सूचना मिली, वह मौके पर पहुंची और अपनी बेटी को वहां से घर ले आई, और कहा कि जब उसकी बेटी ने उसे बताया कि क्या हुआ है, तो उसने पुलिस शिकायत दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें -
-- CLAT परीक्षा से जरूरी नहीं कि कानून के लिहाज से उपयुक्त छात्रों का चयन हो : CJI
-- विहिप ने जेएनयू मे ब्राह्मण विरोधी नारे लिखने वालों को ‘कायर वामपंथी' करार दिया