दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल सहित तीन लोग ‘गो तस्करी’ मामले में गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने दिल्ली पुलिस में तैनात कांस्टेबल समेत तीन लोगों को गो तस्करी (Cow smuggling) के आरोप में गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल सहित तीन लोग गो तस्करी के आरोप में गिरफ्तार. (फाइल फोटो)
नूहं (हरियाणा):

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक हेड कांस्टेबल सहित तीन लोगों को गो तस्करी (Cow Smuggling) में शामिल होने के आरोप में हरियाणा (Haryana) के नूहं जिले से गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने शनिवार को बताया कि उनके पास से दो गाय और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है. तीनों को शहर की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी अमित कुमार, राजस्थान के सवाई माधोपुर के योगेश कुमार मीणा और नूहं जिले के आमिर के तौर पर की गई है. पुलिस ने बताया कि मीणा दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल है और द्वारका के मोहन गार्डन थाने में पदस्थ है.

सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार रात को ताउरू में भाजलाका गांव के पास एक वाहन को रोका तो उन्होंने पुलिसकर्मियों को देख कर वाहन को छोड़कर भागने की कोशिश की. वाहन में दो गायें थीं. पुलिस ने कुछ ही देर में तीनों को पकड़ लिया.सदर ताउरू थाने के प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा,‘‘ गिरफ्तार आरोपियों को शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आगे की जांच जारी है.''

ये भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Cough Syrup: Delhi, Rajasthan के बाद अब MP में भी खांसी की दवा बनी जानलेवा! | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article