"श्रद्धा को बोलो, मुझे कॉल करे" : कत्ल के चार महीने बाद तक दोस्तों को गुमराह करता रहा आफताब

यह चैट श्रद्धा और आफताब के एक कॉमन दोस्त ने मुंबई में पुलिस को दी है. पुलिस ने इस कॉमन फ्रेंड के बयान भी दर्ज किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आफताब अपने और श्रद्धा के दोस्तों को गुमराह कर रहा था.
नई दिल्ली:

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. अब श्रद्धा के कत्ल के चार महीने बाद की आफताब की दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम चैट सामने आई है. जिसमें वह दोस्तों को श्रद्धा के मर्डर को लेकर गुमराह करता हुए दिख रहा है. चैट में वह दोस्त को यह बताने की कोशिश कर रहा है कि श्रद्धा उसके साथ नहीं रहती है और उसके बारे में उसे कुछ नहीं पता है. 

आफताब की अपनी दोस्त के साथ जो इंस्टाग्राम चैट सामने आई है, वो सितंबर महीने की है. इस चैट में श्रद्धा और अपने एक कॉमन फ्रेंड से बातचीत कर रहा है. आफताब की ओर से मैसेज किए गए, "भाई, कैसे हो. कहां हो? तुमसे बात करना चाहता हूं. श्रद्धा को बोलो कि मुझे कॉल करे." इस चैट के बाद दोनों की 17 मिनट 33 सेकेंड ऑडियो कॉल पर बातचीत होती है. 

यह चैट श्रद्धा और आफताब के एक कॉमन दोस्त ने मुंबई में पुलिस को दी है. पुलिस ने इस कॉमन फ्रेंड के बयान भी दर्ज किए हैं. 

श्रद्धा वालकर ने 2020 में ही जताई थी आशंका - आफताब मुझे मारकर टुकड़े-टुकड़े कर देगा

वहीं, श्रद्धा का एक दोस्त करण अपने बयान दर्ज कराने दिल्ली पहुंचा है. श्रद्धा ने करण को साल 2020 में आफताब से हुए झगड़े के बारे में बताया था. करण के जरिए ही श्रद्धा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, पुलिस करण को गवाह बना रही है. श्रद्धा मुंबई में जहां काम करती थी, वहां करण उसका मैनेजर था और उसका दोस्त भी है. 

'गुस्से में किया श्रद्धा का मर्डर'... आफताब ने कबूला, लेकिन कोर्ट के लिए ये सबूत क्यों नहीं है?

एक अन्य खबर के मुताबिक, श्रद्धा वालकर ने साल 2020 में ही ये आशंका जता दी थी कि आफताब उसकी हत्या कर देगा. आफताब ने श्रद्धा की पिटाई की थी. जिसके बाद श्रद्धा ने 23 नवंबर, 2020 को पुलिस में एक शिकायत की थी. श्रद्धा वाकर ने मुंबई के एक पुलिस स्टेशन को दिए शिकायती पत्र में दावा किया था कि आफताब ने उसे मारने की कोशिश की और धमकी देते हुए कहा कि मेरे टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देगा. 

Featured Video Of The Day
UP Police का तगड़ा एक्शन! ऑपरेशन लंगड़ा में 1 लाख इनामी सिराज ढेर, अपराध पर Yogi सख्त | Encounter
Topics mentioned in this article