तमिलनाडु में बॉयफ्रेंड के सामने कॉलेज स्टूडेंट से गैंगरेप, अब तक 5 गिरफ्तारियां

बॉयफ्रेंड के साथ बाहर गई कॉलेज छात्रा के साथ गुरुवार शाम को कांचीपुरम जिले के एक दूरदराज के इलाके में गैंगरेप किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस एक और फरार आरोपी को तलाशने में जुटी
चेन्नई:

तमिलनाडु में गुरुवार को एक 20 वर्षीय महिला के साथ उसके प्रेमी के सामने चाकू की नोंक पर कथित रूप से गैंगरेप किया गया. पुलिस के मुताबिक अपने प्रेमी के साथ बाहर गई कॉलेज छात्रा के साथ गुरुवार शाम को कांचीपुरम जिले के एक दूरदराज के इलाके में रेप किया गया. महिला और उसका प्रेमी एक साथ पढ़ते हैं. नकाब पहने शराब के नशे में धुत दो युवकों ने कपल को देखते ही सबसे पहले उन पर हमला कर दिया.

अधिकारियों ने कहा कि चार अन्य पुरुष बाद में दो नकाबपोश पुरुषों में शामिल हो गए और महिला के साथ रेप किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, "गिरोह ने लड़की को चाकू दिखाकर धमकाया और उसे एक अंधेरे इलाके में ले गए, जहां उन्होंने एक के बाद एक उसका यौन उत्पीड़न किया." इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि छठे की तलाश की जा रही है जो लापता है. छह आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली : भलस्वा डेयरी में देर रात स्पेशल सेल की छापेमारी, मौके से हथियार भी बरामद

ये भी पढ़ें : मुंबई में महिला तेजाब हमले में गंभीर रूप से घायल, आरोपी गिरफ्तार: पुलिस

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा